यात्री की तबीयत खराब होने के बाद IndiGo फ्लाइट की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच सकी जान
Advertisement
trendingNow1858033

यात्री की तबीयत खराब होने के बाद IndiGo फ्लाइट की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच सकी जान

मेडिकल इमरजेंसी के बाद इंडिगो की फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंडिंग (IndiGo flight emergency landing in Karachi) कराई गई, लेकिन यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी.

यात्री की तबीयत खराब होने के बाद IndiGo फ्लाइट की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, नहीं बच सकी जान

कराची: भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट की मंगलवार को पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंडिंग (IndiGo flight emergency landing in Karachi) करनी पड़ी. एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद यात्री को बचाया नहीं जा सका. उड़ान के दौरान यात्री की तबीयत खराब होने के बाद पायलट ने आपा‍तकालीन लैंडिंग के लिए कराची एयरपोर्ट से अनुमति मांगी थी.

शारजाह से लखनऊ आ रही थी फ्लाइट

इंडिगो (Indigo) ने बयान जारी कर बताया,' शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 1412 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची डायवर्ट किया गया. दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका. कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया.

लाइव टीवी

पहले भी कराई गई थी कराची में लैंडिंग

पिछले साल नवंबर में 179 यात्रियों को लेकर रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट (GoAir Flight) को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था, लेकिन उस समय भी कार्डियक अरेस्ट के कारण यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी थी. आपात लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया था.

Trending news