पाकिस्‍तान: लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, इस्‍लामिक पार्टी TLP का सदस्य अरेस्‍ट
Advertisement
trendingNow1967126

पाकिस्‍तान: लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, इस्‍लामिक पार्टी TLP का सदस्य अरेस्‍ट

पाकिस्तान के लाहौर में स्थित महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति पर तीसरी बार हमला कर उसे तोड़ दिया गया है. हालांकि आरोपी शख्स को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. 

महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ता हुए शख्स।

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों के प्रति नफरत का नया मामला सामने आया है. लाहौर (Lahore) में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को एक बार फिर तोड दिया गया है. ये हरकत तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) संगठन से जुड़े एक शख्स ने की है, जिसे वारदात के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया.

  1. 2019 में किया गया था मूर्ति का अनावरण
  2. तीसरी बार हमला कर मूर्ति को पहुंचाया गया नुकसान
  3. पुलिस ने आरोपी TLP सदस्य को किया गिरफ्तार

सामने आया वीडियो

ताजा घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक शख्स मूर्ति के पैर और दूसरे हिस्से को तोड़ते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में आपको नारे भी सुनाई देंगे. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मूर्ति तोड़ने वाला ये शख्स तहरीक-ए लब्बैक पाकिस्तान (TLP) से जुड़ा है. आपको बता दें कि टीएलपी पाकिस्तान की एक पॉलिटिकल पार्टी है. ये घोर इस्लामिक पार्टी के तौर पर अपनी पहचान रखती है. 2015 में इस पार्टी का गठन हुआ था, जिसे इसी साल अप्रैल में प्रतिबंधित कर दिया गया.

मूर्ति पर तीसरी बार हुआ हमला

लाहौर किले में कांस्य से बनी 9 फीट की इस मूर्ति का अनावरण जून 2019 में किया गया था. तब से लेकर अब तक इस मूर्ति पर ये तीसरी बार हमला हुआ है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी एक शख्स ने मूर्ति पर हमला किया था. उसने मूर्ति का हाथ तोड़ दिया था. वह और नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ऐसा करने से पहले उसे भी लोगों ने पकड़ लिया था. इसके अलावा एक बार और भीड़ ने मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें:- Taliban ने India को Afghanistan में दी छूट? जानिए क्या आया बड़ा बयान

महाराजा रणजीत सिंह?

गौरतलब है कि सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह का निधन 1839 में लाहौर में हुआ था. उस वक्त लाहौर भारत का हिस्सा था. उन्हीं की याद में इस मूर्ति को लाहौर फोर्ट यानी शाही किले पर बनवाया गया था. इस मूर्ति में रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है. वह सिखों के परिधान में बैठे दिखते हैं. जून 2019, में इस प्रतिमा का अनावरण हुआ था और समारोह में भारत व पाकिस्तान समेत अन्य देशों के कई सिख प्रतिनिधियों ने हिस्सा था.

LIVE TV

Trending news