PoK के रावलाकोट में फिर से आतंक की पाठशाला, मसूद अजहर ने बनाई नई ऐशगाह
Advertisement
trendingNow1460159

PoK के रावलाकोट में फिर से आतंक की पाठशाला, मसूद अजहर ने बनाई नई ऐशगाह

रावलाकोट में जैश ए मोहम्मद के सरगना ने एक नए ठिकाना बनाया है. कहा जा रहा है कि इस मकान से ही अब जैश अपने मंसूबों को अंजाम देगा.

बताया जा रहा है किलाइन ऑफ कंट्रोल से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बने इस मकान को पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा मिली हुई है.

नई दिल्लीः आतंक की सरपरस्ती में पाकिस्तान किस तरह सांस ले रहा है और किस तरह से भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रच रहा है इसकी एक बानगी एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में शुक्रवार (19 अक्टूबर) को देखाई दी. पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई अब्दुल रउफ असगर ने रावलाकोट (पीओके) में आतंकियों को संबोधित किया. आतंक की इस रैली में बाकायदा बैनर लगाए गए थे जिसपर लिख था "कश्मीर में शिकस्त भारत का मुकद्दर है". 

रैली में पोस्टर पर भारतीय संसद और आईसी 814 को दिखाया गया और वहां मौजूद आतंक की ट्रेनिंग ले रहे लोगों को बताया गया कि इस तरह की घटना को और अंजाम तक पहुंचाना है.  इस रैली को जैश ए मोहम्मद के एक संगठन मजलि ए वारसा जम्मू व कश्मीर ने आयोजित किया था. आतंक की इस रैली में कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के लिए मुस्लिम युवाओं का आह्वाहन किया गया. 

fallback

आतंकी सरगना रउफ असगर ने कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं से लोग आएंगे और कश्मीर के लिए लड़ेंगे. मुसलमानों के लिए पहले भी लड़ते थे और आगे भी लड़ेंगे. कश्मीर में मारे गए आतंकियों और भारत में एक्टिव आतंकियों को मदद और उनकी मौत का मातम मनाने के लिए रावलाकोट में इस रैली का आयोजन किया गया था. 

fallback

रावलाकोट में जैश ए मोहम्मद के सरगना ने एक नए ठिकाना बनाया है. कहा जा रहा है कि इस मकान से ही अब जैश अपने मंसूबों को अंजाम देगा. मस्जिद की शक्ल में तैयार इस बिल्डिग में एक हाल का निर्माण कराया गया हैं जहां पर आतंकी मसूद अजहर और उसके साथी आतंक की पाठशाला चलाते हैं. 

fallback

बताया जा रहा है किलाइन ऑफ कंट्रोल से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बने इस मकान को पाकिस्तानी सेना की सुरक्षा मिली हुई है. लाइन ऑफ कंट्रोल से सटा रावलाकोट जो पूंछ सेक्टर में पड़ता है. यहां आतंक की इस रैली का क्या मकसद था? पाकिस्तानी सेना की नाक के नीचे भारत के खिलाफ इस तरह रैली का आयोजन क्या पाकिस्तान सरकार के इशारे पर हो रहा है? 

fallback

अभी की खबर के अनुसार सर्दियों के दस्तक देते ही पाकिस्तान की तरफ से सैकड़ों की तादात में आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं. जैश के 100 से ज्यादा आतंकी इस वक्त पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में डेरा डाले बैठे हैं और भारत में घुसने की फिराक में लगे हुए हैं. पिछले एक महीने में 20 के करीब घुसपैठ करने वाले आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. 

Trending news