Taiwan: अब आसमान में ताइवान से पंगा ले रहा चीन! ड्रैगन ने विरोधी सैनिकों को कुछ इस तरह उकसाया
Advertisement
trendingNow11337183

Taiwan: अब आसमान में ताइवान से पंगा ले रहा चीन! ड्रैगन ने विरोधी सैनिकों को कुछ इस तरह उकसाया

Drones in Taiwan Border: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ने ताइवान की सीमा में ड्रोन के जरिए कुछ पैकेट और पत्र डाले हैं. इन पत्रों में ताइवान के सैनिकों का मजाक उड़ाया गया है.

Taiwan: अब आसमान में ताइवान से पंगा ले रहा चीन! ड्रैगन ने विरोधी सैनिकों को कुछ इस तरह उकसाया

Taiwan vs China: ताइवान (Taiwan) और चीन की जंग अब आसमानी रूप ले रही है. जब से ताइवान ने चीनी ड्रोन्स पर गोलीबारी की है तब से चीन ने अपनी हरकतें और तेज कर दी हैं. चीन (China) ने ताइवन की सीमा पर सिविलियन ड्रोन से खाने के पैकेट गिराए. चीन ने ताइवान के सैनिकों का मजाक उड़ाया है. एक दिन पहले ही ताइवान के सैनिकों ने ऐंटी ड्रोन गन से ड्रिल किया था. ये अभ्यास चीन के ड्रोन को जवाब देने के लिए किया गया था, लेकिन चीन ने ड्रोन से घुसपैठ कर फिर से ताइवान को भड़का दिया है.

ताइवान ने की है पूरी तैयारी

ड्रोन से हो रही घुसपैठ का जवाब देने के लिए ताइवान ने 45 सैन्य ठिकानों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की तैयारी की है, लेकिन चीन ने इसका मजाक बना दिया और एक बार फिर ड्रोन से घुसपैठ कर दिखाने की कोशिश की, हथियारों की रेस में चीन से उसका कोई मुकाबला नहीं है. यही वजह है कि चीन ने ना सिर्फ ड्रोन से फिर घुसपैठ की है, बल्कि ताइवान की सीमा के अंदर घुसकर ड्रोन से खाने के पैकेट भी गिराया.

ड्रोन से गिराए पैकेट और लेटर

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य पैकेट, जिसमें एक चाय, अंडा और एक चाइनीज डिश झा काई (Zha cai) शामिल है. माना जा रहा है कि इस पैकेट को सिविलियन ड्रोन द्वारा ले जाया जा रहा था. 

लेटर में ऐसे उड़ाया मजाक

ताइवान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रोन ने जियामी से उड़ान भरी थी. खाद्य पैकेट के साथ एक पत्र भी मिला, जिसमें ताइवान के लोगों का मजाक उड़ाया गया. दरअसल इस पत्र में लिखा है कि नमस्ते, ताइवान के हमवतन… हम आपको अपना सर्वश्रेष्ठ झा काई भेज रहे हैं, क्योंकि तुम लोग खाने का खर्च नहीं उठा सकते हो. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news