PAK एक्ट्रेस ने कहा, 'इंशाअल्लाह हिंदुस्तान जल्द बनेगा इस्लामिक रिपब्लिक..', लोगों ने जमकर लगाई फटकार
Advertisement

PAK एक्ट्रेस ने कहा, 'इंशाअल्लाह हिंदुस्तान जल्द बनेगा इस्लामिक रिपब्लिक..', लोगों ने जमकर लगाई फटकार

Pakistani Actress Sahar Shinwari: सहर शिनवारी ने  वह पहले भी भारत विरोधी टिप्पणियां करती रही हैं. हालांकि हर बार उन्हें भारतीय यूजर्स द्वारा करारा जवाब भी दिया जाता रहा है.

PAK एक्ट्रेस ने कहा, 'इंशाअल्लाह हिंदुस्तान जल्द बनेगा इस्लामिक रिपब्लिक..',  लोगों ने जमकर लगाई फटकार

Pakistan News: पाकिस्तान एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने ट्वीट कर कहा, 'इंशाअल्ला​ह, हिंदुस्तान जल्द इस्लामिक रिपब्लिक बनेगा.'  यह पहली बार नहीं है जब शिनवारी ने भारत के खिलाफ ट्विटर पर टिप्पणी की है. वह पहले भी ऐसी टिप्पणियां करती रही हैं. हालांकि हर बार उन्हें भारतीय यूजर्स द्वारा करारा जवाब भी दिया जाता रहा है.

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. कई भारतीय यूजर्स ने शिवनेरी को जमकर फटकार लगाई. एक एंटरप्रोन्योर आरबी (@DeLoneWulf) ने लिखा-  'इंशाअल्लाह इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान पर बहुत जल्द भारत के लोकतांत्रिक गणराज्य द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा.'

fallback

सौरभ (@saurabhjit) नाम के यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान की हर समस्या का समाधान है मिटाकर सारी सरहदें हिंदुस्तान में आ मिले.'

 

fallback

शिनवारी ने किया दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट
इससे पहले भी शिनवारी कुछ ऐसे ही बेसिरपैर के ट्वीट कर अपनी फजीहत करवा चुकी है. 9 मई को जब पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में अराजकता का माहौल फैल गया था. खान के समर्थक सड़कों पर उतर आए थे और देश भर में हिंसक प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया था. पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई थी. शिनवारी ने उस समय ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा था कि वह पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती हैं. उसने यह भी उम्मीद जताई कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय उसे न्याय प्रदान करेगा.

शिनवारी ने ट्वीट किया, 'कोई भी दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन लिंक को जानता है? मुझे भारतीय पीएम और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी है जो मेरे देश पाकिस्तान में अराजकता और आतंकवाद फैला रहे हैं. यदि भारतीय अदालतें स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है भारत का सर्वोच्च न्यायालय मुझे न्याय दिलाएगा.'

दिल्ली पुलिस ने शिनवारी को दिया था करारा जवाब
शिवनेरी को तब दिल्ली पुलिस ने तगड़ा जवाब दिया था. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, जानना चाहेंगे कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं!'

Trending news