Trending Photos
काबुल: इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (IS-KP) के चीफ मावलावी अब्दुल्ला (Mawlawi Abdullah) उर्फ असलम फारूखी (Aslam Farooqui) पहले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था, जो हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के साथ काबुल (Kabul Blast) और जलालाबाद (Jalalabad) में हुए कई हमलों में शामिल रहा है. असलम फारूखी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Pakistan) से भी जुड़ा था.
असलम फारूखी (Aslam Farooqui) पाकिस्तानी है, जिसे अफगानी फोर्सज ने पिछले साल अप्रैल, 2020 में गिरफ्तार किया था. असलम फारूखी पिछले साल काबुल के गुरुद्वारा पर हुए हमले की साजिश में शामिल था, जिसमें 25 लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें- खुलासा! हक्कानी नेटवर्क के जरिए अफगानिस्तान में पाकिस्तान चला रहा है अपनी हुकूमत
VIDEO
हक्कानी नेटवर्क की मदद से किए गए इस हमले में भारतीय राजदूत निशाने पर थे. असलम फारूखी ने केरल के रहने वाले ISIS के आतंकी मुहसिन तिकरीपुर से फिदायीन हमले कराए थे. काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने असलम फारूखी को बगराम जेल से रिहा कर दिया था.
पिछले साल जब IS-KP चीफ असलम फारूखी को गिरफ्तार किया गया था तो पाकिस्तान ने असलम की कस्टडी मांगी थी. पाकिस्तान को डर था कि अगर असलम फारूखी ने पाकिस्तानी एजेंसियों से उसके लिंक का खुलासा कर दिया तो पाकिस्तान बेनकाब हो जाएगा. अफगानी सरकार ने असलम फारूखी की कस्टडी की डिमांड को खारिज कर उसे पाकिस्तान को सौंपने से मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें- इस मंत्री को पहले ही मिल गया था धमाके के बाद पढ़ने वाला भाषण, हुआ बड़ा खुलासा
बता दें कि काबुल धमाके की जिम्मेदारी IS-KP ने ली है. मीडिया में जारी किए बयान में उसने कहा है कि उसके फिदायीन हमलावर Abdul Rahman Al Logari ने इस हमले को अंजाम दिया है.
LIVE TV