Chandrayan Video: पाकिस्तान ने इंडिया की देखा-देखी लॉन्च किया 'चंद्रयान'! जमकर मजे ले रहे लोग
Advertisement
trendingNow11781824

Chandrayan Video: पाकिस्तान ने इंडिया की देखा-देखी लॉन्च किया 'चंद्रयान'! जमकर मजे ले रहे लोग

Pakistan Chandrayan: सोशल मीडिया में ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक एक बड़ा मजेदार वीडियो ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स इसे पाकिस्तान के चंद्रयान लॉन्चिंग का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं. इसे देखने वालों का मानना है कि जो भी इसे एक देखेगा वो हंसते-हंसते अपना पेट पकड़ लेगा.

Chandrayan Video: पाकिस्तान ने इंडिया की देखा-देखी लॉन्च किया 'चंद्रयान'! जमकर मजे ले रहे लोग

Pakistan chandrayaan 3 launching funny video: भारत के चंद्रयान 3 की कामयाबी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. भारत इस मिशन की कामयाब लॉन्चिंग के साथ इतिहास रच चुका है और पाकिस्तान (Pakistan) छाती पीट रहा है. पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी वैज्ञानिकों से कुछ नहीं हो पा रहा है तो उन्हें चीन की मदद या कहीं और से कॉपी पेस्ट मारकर स्पेस टेक्नॉलजी की दिशा में कदम बढ़ा लेना चाहिए. नासमझ हों या समझदार पाकिस्तान में सब अपना ज्ञान बघार रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अगर भारत ने कोई कामयाबी हासिल की है तो भला पाकिस्तान कैसे पीछे रहता? ऐले में चंद्रयान लॉन्च होते ही पाकिस्तान ने भी अपनी लॉन्चिंग कर डाली.

भारत को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान का चंद्रयान लॉन्च!

सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे पाकिस्तान के चंद्रयान की लॉन्चिंग बताकर शेयर किया जा रहा है. करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ लोग कपड़े के रॉकेट (हॉट एयर बैलून) को उड़ाते दिख रहे हैं. एयर बैलून की लॉन्चिंग का वीडियो मानो असल रॉकेट की स्पीड से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि भारत को टक्कर देने के लिए PAK का मिशन चंद्रयान लॉन्च.

आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी!

आप ये वीडियो देखें उससे पहले आपको बता दें कि ये एक पुराना वीडियो है. baekooof नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर जैसे ही इस पुराने वीडियो को शेयर किया गया तो ये वायरल होने लगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by baekooof (@baekooof)

पाकिस्तान की मौज ले रहे लोग

लोगों का कहना है कि वीडियो को शेयर करने की टाइमिंग परफेक्ट है क्योंकि ये PAK का मिशन इम्पॉसिबल है. एक यूजर ने लिखा कि आतंकवादियों के लॉन्च पैड चलाने वालों से ऐसे ही रॉकेट आसमान में उड़ा सकते हैं. तो किसी ने लिखा कि पाकिस्तान का चंद्रयान तो चांद पर भी केवल आतंकवादी ही छोड़ सकता है. वहीं एक और यूजर ने पाकिस्तान की मौज लेते हुए लिखा कि इसे बनाने में भी इस्लामाबाद की लड़खड़ा रही इकॉनमी की रही सही कमर भी टूट गई होगी. 

इस वीडियो को 24 घंटे में ही चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस कथित 'पाकिस्तानी चंद्रयान' के वीडियो पर यूजर्स के लाजवाब कमेंट्स आने का सिलसिला जारी है.

Trending news