कंगाल देश की हकीकत: 43 देशों की जितनी कुल GDP है, पाकिस्‍तान पर अकेले उतना कर्ज है
topStories1hindi561210

कंगाल देश की हकीकत: 43 देशों की जितनी कुल GDP है, पाकिस्‍तान पर अकेले उतना कर्ज है

पाकिस्‍तान की जीडीपी 0.31 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है. पाकिस्‍तान रैंकिंग में 39वें स्‍थान पर है.

कंगाल देश की हकीकत: 43 देशों की जितनी कुल GDP है, पाकिस्‍तान पर अकेले उतना कर्ज है

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर से मोदी सरकार द्वारा अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है. वह भारत के इस फैसले के खिलाफ संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद भी गया, लेकिन वहां उसे अध्‍यक्ष जोआना रोनेका ने उसको कोई भाव नहीं दिया. साथ ही अमेरिका ने कह दिया है कि कश्‍मीर पर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा. अपनी नापाक हरकतों से बाज ना आने वाला पाकिस्‍तान अब चीन से समर्थन जुटा रहा है.


लाइव टीवी

Trending news