Pakistan के लिए 2000 करोड़ का जुगाड़! बस करना होगा ये काम; नहीं रहेगी रोटी की किल्लत
topStories1hindi1584405

Pakistan के लिए 2000 करोड़ का जुगाड़! बस करना होगा ये काम; नहीं रहेगी रोटी की किल्लत

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) में कैश की समस्या काफी बढ़ गई है. इस बीच, एक ऐसा काम है जिसे करके पाकिस्तान इंस्टैंट कैश पा सकता है. उसकी आर्थिक तंगी कुछ हद तक खत्म हो सकती है.

Pakistan के लिए 2000 करोड़ का जुगाड़! बस करना होगा ये काम; नहीं रहेगी रोटी की किल्लत

Pakistan Financial Crisis: गंभीर आर्थिक संकट से पाकिस्तान (Pakistan) जूझ रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ कुबूल ही कर चुके हैं कि पाकिस्तान दिवालिया हो नहीं रहा है, बल्कि हो चुका है. और इसीलिए अब हम पाकिस्तान को कुछ बहुमूल्य सुझाव भी देंगे ताकि मुश्किल की इस घड़ी में वो इस उपाय को आजमा कर कुछ कैश इकट्ठा कर सके. रोटी को मोहताज पाकिस्तान की परेशानी इससे थोड़ी कम हो सकती है. इससे वो अपना लगातार खाली हो रहा खजाना भर सकता है. उसको बस एक काम करना होगा, जिससे उसको करीब 2 हजार करोड़ रुपये मिल जाएंगे. दरअसल पाकिस्तान के पास कुछ ऐसी बहुमूल्य ऐसेट्स हैं, जो उसे बिना किसी शर्त इंस्टैंट कैश दिलवा सकते हैं. और ये एसेट्स क्या हैं, अब इनके बारे में जान लीजिए.


लाइव टीवी

Trending news