क्या पाकिस्तान ने हासिल कर ली है कोरोना पर विजय? किया ये बड़ा दावा
Advertisement

क्या पाकिस्तान ने हासिल कर ली है कोरोना पर विजय? किया ये बड़ा दावा

पाकिस्तान ने अपने देश में करीब 96 प्रतिशत कोरोना मरीजों के ठीक होने का दावा किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने देश में करीब 96 प्रतिशत कोरोना मरीजों के ठीक होने का दावा किया है. पाकिस्तान के 'नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर' (NCOC) की ओर से जारी एक स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 

NCOC के अनुसार पाकिस्तान में अब तक 2 लाख 90 हजार 760 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जो एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है. पाकिस्तान में अब 5,936 सक्रिय मामले हैं. पाकिस्तान में कुल 3 लाख 3 हजार 89 कोरोना संक्रमण के मामले हैं. 

NCOC ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 29 हजार 100 लोगों के कोरोना टेस्ट किए हैं. जिनमें 665 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही सांस की सांस की बीमारी से चार लोगों की मौत हो गई. NCOC के मुताबिक पाकिस्तान में कोविड 19 के इलाज के लिए करीब 735 अस्पताल हैं. जिनमें 995 कोविड मरीज भर्ती हैं.

Trending news