Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक कुत्ते (Dog) की खोज में पूरी सरकारी मशीनरी लगी हुई है. शहर का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है, लाउडस्पीकर से लापता कुत्ते को लेकर घोषणाएं हो रही हैं. दरअसल, यह कोई आम कुत्ता नहीं है, बल्कि कमिश्नर जुल्फिकार अहमद गुमान (Commissioner Gujranwala Zulfiqar Ahmed Ghuman) का पालतू कुत्ता है, इसलिए पूरे जोर-शोर से उसकी तलाश हो रही है. कमिश्नर साहब ने सरकारी मशीनरी को ही इस काम में लगा दिया है.
पाकिस्तान के 'दुनिया न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, जुल्फिकार अहमद गुमान (Zulfiqar Ahmed Ghuman) का कुत्ता (Pet Dog) मंगलवार को लापता हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पूरे प्रशासन को उसे खोजने में लगा दिया. कमिशनर ने शहर के हर संभावित इलाके में लाउडस्पीकर के जरिए लापता कुत्ते की खोज के लिए घोषणाएं करवाईं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने कर्मचारियों यह आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कुत्ते को खोज निकालें.
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्थानीय पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी करने की बजाय कुत्ते को ढूंढने के लिए कहा गया है. लापता हुए कुत्ते की कीमत करीब 4 लाख पाकिस्तानी रुपये है. कमिशनर साहब खुद यह पता भी लगा रहे हैं कि आखिर उनका पालतू कुत्ता उनके सरकारी आवास से बाहर गया कैसे. बताया जा रहा है कि जब से कुत्ता गायब हुआ है, स्टाफ की आफत आ गई है. उसे कमिशनर के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, स्थानीय नगर निगम अधिकारी भी कुत्ते को खोजने में जुट गए हैं. लोगों से कुत्ते के बारे में जानकारी देने की अपील की जा रही है. साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि यदि कमिशनर का पालतू कुत्ता किसी के घर पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम कर्मी घर-घर जाकर भी कुत्ते का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.