Pakistan News: पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और पूर्व पीएम इमरान खान की अदावत जोरों पर जारी है. सरकार ने पीएम शरीफ की आलोचना करने पर इमरान खान के प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Pakistan News: न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की आलोचना करना इमरान खान के एक सहयोगी को भारी पड़ा. सरकार ने आलोचना करने वाले नेता के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करके मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी से पहले चैनल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई थी.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शहबाज गिल (Shehbaz Gill) ने सोमवार को ARY चैनल के एक समाचार कार्यक्रम में भाग लिया था. इस प्रोग्राम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सेना के खिलाफ दर्शाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार की तीखी आलोचना की थी.
अथॉरिटी ने आलोचना को राजद्रोह बताया
इस घटना के बाद पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने चैनल पर प्रसारित सामग्री को ‘झूठा, नफरत फैलाने वाला और राजद्रोह’ बताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. अथॉरिटी ने कहा कि साक्षात्कार ‘पूरी तरह भ्रामक सूचना के साथ सशस्त्र बलों में विद्रोह को उकसाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खतरा पैदा किया गया.’
इमरान खान का प्रवक्ता गिरफ्तार हुआ
अथॉरिटी ने आदेश जारी कर कुछ समय के लिए चैनल का प्रसारण रुकवा दिया. इसके बाद देर शाम शहबाज गिल को गिरफ्तार किया गया. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि इमरान खान के प्रवक्ता गिल को देश की संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करने और लोगों को विद्रोह के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस बीच PTI अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने शहबाज गिल की गिरफ्तारी को ‘अगवा करने’ की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा, ‘यह अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं. क्या किसी लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक हरकतें हो सकती हैं? राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन समझा जाता है.’
अनजान लोगों ने बानिगाला चौक से पकड़ा
PTI के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ने भी ट्वीट कर कहा, ‘शहबाज गिल को बिना नंबर प्लेट वाली कार में आए अज्ञात लोगों ने बानिगाला चौक से पकड़ा.’
बताते चलें कि पाकिस्तान की सत्ता से हटने के बाद इमरान खान लगातार शहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर बने हुए हैं. वे सरकार पर लोगों को लूटने और विदेशी प्रभाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं शहबाज शरीफ उन्हें मानसिक रूप से दिवालिया व्यक्ति कह रहे हैं.
(एजेंसी भाषा)
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)