बौखलाहट में पाकिस्‍तान का नया कदम, भारत के लिए 3 हवाई एंट्री प्‍वॉइंट बंद किए...
Advertisement

बौखलाहट में पाकिस्‍तान का नया कदम, भारत के लिए 3 हवाई एंट्री प्‍वॉइंट बंद किए...

भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्वी सीमा पर नौ में से तीन एंट्री प्‍वॉइंट्स को आंशिक बंद किए जाने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.

पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे का एक हवाई दृश्य... फोटो : रायटर्स

नई दिल्‍ली : कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से परेशान पाकिस्‍तान ने बौखलाहट में पूर्वी सीमा पर भारत के साथ अपने हवाई क्षेत्र को आंशिक रूप से बंद कर दिया है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्वी सीमा पर नौ में से तीन एंट्री प्‍वॉइंट्स को आंशिक बंद किए जाने से हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. यह हवाई क्षेत्र 6 अगस्त से 5 सितंबर तक 02:45 से 11:00 PST के बीच हर दिन बंद रहेगा, सिवाय रविवार को छोड़कर.

 

 

इससे पहले, पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तान से वापस भेजने के अपने फैसले से भारत सरकार को सूचित कर दिया और कहा कि भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त पदभार नहीं संभालेंगे.

यह घोषणा पाकिस्तान के एनएससी द्वारा भारत के साथ संबंधों को कम करने के निर्णय के बाद की गई.

लाइव टीवी...

पाकिस्तान के राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तलब किया और फैसले की जानकारी दी.

Trending news