पाकिस्तानी पीएम के एडवाइजर का विचित्र बयान- अगर आप टैक्स नहीं देते तो वोट देने का हक नहीं
Advertisement
trendingNow11023502

पाकिस्तानी पीएम के एडवाइजर का विचित्र बयान- अगर आप टैक्स नहीं देते तो वोट देने का हक नहीं

इमरान खान (Imran Khan) के एडवाइजर ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी का पेमेंट करना होगा और अन्य सभी करों में कटौती की जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि टैक्स के भुगतान के लिए हमें लोगों से भीख मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

पाकिस्तान के कारोबारियों को दी नसीहत

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के फाइनेंशियल एडवाइजर शौकत तरीन (Shaukat Tarin) ने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी का पेमेंट सभी को करना होगा. सोमवार को इस्लामाबाद में तरीन ने पूरे पाकिस्तान के कारोबारियों से कहा कि सभी को टैक्स देना होगा और अगर कोई नहीं देता है, तो उसे वोट देने का हक नहीं है.

  1. इमरान खान के सलाहकार का बयान
  2. 'टैक्स नहीं तो वोट देने का हक भी नहीं'
  3. 'पेमेंट के लिए नहीं मांगनी पड़े भीख'

'हम भीख मांगने को मजबूर न हों'

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी का पेमेंट करना होगा और अन्य सभी करों में कटौती की जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया कि लोगों से उम्मीद है कि टैक्स के भुगतान के लिए हमें लोगों से भीख मांगने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.

फाइनेंशियल एडवाइजर तरीन ने देश को आगे ले जाने के लिए कृषि, लघु और मध्यम उद्यमों (SME) और आईटी क्षेत्र को पूरी तरह से समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि एसएमई और आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को मनी ऑफर करने के लिए एक फंड की स्थापना की जाएगी.

गरीब परिवारों को दी मदद

एडवाइजर ने कहा कि युवा कार्यक्रम की एक अन्य पहल के तहत ब्याज मुक्त कृषि और बिजनेस लॉन दिया जा रहा है, जिसे लगभग 40 लाख हाशिए के परिवारों के डेवलपमेंट के लिए शुरू किया गया है.

पाकिस्तान के नेता और अधिकारी अक्सर अपनी सरकार की फजीहत कराते रहते हैं. इससे पहले पाकिस्तान में एक अजीब आदेश जारी हुआ है जिसमें न्यूज चैनल्स को हर रोज अपने दर्शकों को देश का ‘गलत’ नक्शा दिखाना होगा. इमरान सरकार ने सभी चैनलों को अनिवार्य रूप से रात 9 बजे बुलेटिन प्रसारित करने से पहले देश का नक्शा दिखाने को कहा है.

ये भी पढ़ें: अपने ही प्रधानमंत्री की बखिया उधेड़ रहे पाकिस्तानी, इमरान खान के इस ट्वीट से हैं नाराज

इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है. ये नया नक्शा वास्तव में गलत नक्शा है, क्योंकि इसमें भारत के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान ने अपना बताया है.  

Trending news