Imran Khan को सता रहा शर्मिंदगी का डर? PM को मिले गिफ्ट्स की जानकारी नहीं देगा Pakistan
Advertisement
trendingNow1992058

Imran Khan को सता रहा शर्मिंदगी का डर? PM को मिले गिफ्ट्स की जानकारी नहीं देगा Pakistan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को शायद डर है कि अगर विदेशों से मिले गिफ्ट्स के बारे में लोगों को पता चल गया तो उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. इसलिए उनकी सरकार ने उपहारों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है. सरकार का कहना है कि ऐसा करना उचित नहीं होगा.

फाइल फोटो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को शायद अपनी फजीहत का डर है, इसलिए वो विदेशों से मिले तोहफों की जानकारी देने से बच रहे हैं. राजनीतिक मामलों में इमरान के विशेष सहायक शहबाज गिल (Shahbaz Gill) ने साफ किया है कि सरकार गिफ्ट की जानकारी सावर्जनिक नहीं करेगी. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मिले गिफ्ट्स पर सरकार गोपनीयता बनाए रखेगी.

  1. आम नागरिक ने मांगी थी गिफ्ट की जानकारी
  2. विशेष सहायक शहबाज गिल ने किया इनकार
  3. दूसरे देशों से मिले गिफ्ट का नहीं होगा खुलासा 

Gill बोले- ये ठीक नहीं होगा

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज गिल (Shahbaz Gill) ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को मिले तोहफों (Gifts) की लिस्ट जारी करना या फिर उनकी तुलना अन्य देशों से करना ठीक नहीं है. खासतौर पर ऐसे तोहफों की जो पाकिस्तान (Pakistan) को उन मुस्लिम देशों से मिले हैं, जिनके साथ उसके अच्छे संबंध हैं. 

ये भी पढ़ें -शादी में दोस्तों ने की ऐसी मस्ती, दूल्हा पहुंच गया अस्पताल; जानें ऐसा क्या हुआ?

PM भी करते हैं भुगतान

गिल ने कहा कि आमतौर पर प्रधानमंत्री इन तोहफों को तोशाखाना (Toshakhana) में जमा कर देते हैं, अगर वह उन्हें अपने पास रखना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें कुछ पैसे का भुगतान करना होता है. हालांकि, गिल ने ये नहीं बताया कि कौन से तोहफे प्रधानमंत्री के पास हैं और किन तोहफों को तोशाखाना में रखा गया है. प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने कहा कि पिछली सरकार में ऐसे तोहफों के लिए 15 फीसदी राशि का भुगतान किया गया था, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार के दौरान, तोहफे का 50 फीसदी मूल्य कोषागार में जमा किया जाता है.

पिछली सरकार पर यूं कसा तंज

पुरानी सरकार पर तंज कसते हुए गिल ने कहा कि अन्य देशों से लिए गए तोहफे गायब नहीं हुए हैं और पीटीआई के कार्यकाल के दौरान ऐसा नहीं होगा. दरअसल, पाकिस्तान के एक नागरिक ने सूचना आयोग के जरिए इमरान खान को विदेशों से मिले गिफ्ट्स की जानकारी मांगी थी. जिसके बाद आयोग ने सरकार से जानकारी देने को कहा, लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया है.

 

Trending news