Pakistan: पाकिस्तान को जल्द मिलेगा नया सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ़ ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11382059

Pakistan: पाकिस्तान को जल्द मिलेगा नया सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ़ ने कही ये बात

Pakistan News: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने बुधवार को कहा कि 2023 में तय कार्यक्रम के अनुसार देश में आम चुनाव होंगे और कानून व संविधान के तहत अगले महीने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी.

Pakistan: पाकिस्तान को जल्द मिलेगा नया सेना प्रमुख, रक्षा मंत्री ने ख्वाजा आसिफ़ ने कही ये बात

Pakistan New army chief: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने बुधवार को कहा कि 2023 में तय कार्यक्रम के अनुसार देश में आम चुनाव होंगे और कानून व संविधान के तहत अगले महीने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी. निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल नवंबर के अंत में समाप्त होने जा रहा है, जिससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की कवायद में जुट गए हैं.

पिछले महीने, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जल्द चुनाव कराने का आह्वान करते हुए कहा था कि नयी सरकार चुने जाने तक जनरल बाजवा को एक और सेवा विस्तार दिया जाना चाहिए.

आसिफ ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवंबर में कानून और संविधान के तहत नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी जबकि 2023 में जब मौजूदा नेशनल असेंबली का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे.

बाजवा छह साल से पाकिस्तानी सेना के शीर्ष पद पर आसीन हैं. उन्हें 2016 में नियुक्त किया गया था, लेकिन तीन साल के कार्यकाल के बाद 2019 में खान की तत्कालीन सरकार ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news