पेगासस जासूसी: अब Pakistan ने छेड़ा नया राग, कहा- Imran Khan का फोन भारत ने किया हैक
Advertisement
trendingNow1946318

पेगासस जासूसी: अब Pakistan ने छेड़ा नया राग, कहा- Imran Khan का फोन भारत ने किया हैक

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने इमरान खान (Imran Khan) के फोन की जासूसी को लेकर डॉन न्यूज को बताया कि भारत द्वारा हैकिंग के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं. एक बार डीटेल पता होने के बाद इस मुद्दे को उचित मंचों पर उठाया जाएगा.

इमरान खान (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: इजरायली स्पाइवेयर पेगासस (Pegasus) को को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ और यह मुद्दा संसद तक पहुंच गया है. इस बीच पाकिस्तान ने अलग राग छेड़ दिया है और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के फोन की कथित जासूसी को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए इमरान खान के फोन की भी जासूसी की गई है.

  1. पाकिस्तान ने इमरान खान के फोन की जासूसी का आरोप भारत पर लगाया
  2. पाक ने दावा किया- इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए फोन की जासूसी की गई
  3. सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा- इस मुद्दे को बड़े मंच पर उठाएंगे
  4.  

'इस मुद्दे को बड़े मंच पर उठाएगा पाकिस्तान'

इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ के स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) द्वारा इमरान खान (Imran Khan) के फोन की कथित जासूसी का आरोप भारत पर लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को बड़े मंच पर उठाएगा.

हैकिंग के ब्योरे का कर रहे इंतजार: फवाद चौधरी

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने इमरान खान (Imran Khan) के फोन की जासूसी को लेकर डॉन न्यूज को बताया, 'भारत द्वारा हैकिंग के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं. एक बार डीटेल पता होने के बाद इस मुद्दे को उचित मंचों पर उठाया जाएगा.' इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर उन रिपोर्ट्स पर चिंता जताई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत सरकार ने कथित रूप से पत्रकारों और राजनीतिक विरोधियों की जासूसी करने के लिए इजरायल के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें- अब भी खत्म नहीं हुआ कांग्रेस में टकराव, माफी को लेकर आमने-सामने अमरिंदर सिंह-सिद्धू?

भारत में हैकिंग को लेकर बढ़ा विवाद

मीडिया संस्थानों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने खुलासा किया है कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी साफ्टवेयर के जरिए भारत के दो केंद्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर संभवत: हैक किए गए हैं.

भारत सरकार ने आरोपों को किया खारिज

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में नेताओं, पत्रकारों और अन्य लोगों के खिलाफ पेगासस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर जासूसी करने के आरोपों को साफ तौर पर खारिज कर दिया. सरकार ने कहा कि देश के कानून के तहत नियंत्रण एवं निगरानी की व्यवस्था है ऐसे में अवैध निगरानी संभव नहीं है और आरोप लगाया कि ऐसा करके देश के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

लाइव टीवी

Trending news