Pervez Musharraf को इस वजह से छोड़ना पड़ा था पाकिस्तान, अपने देश में दोबारा नहीं रख पाए कदम
Pervez Musharraf Death: पूर्व आर्मी चीफ (Former Army Chief) परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) 8 साल पहले पाकिस्तान से निकले थे, लेकिन कभी वापस नहीं जा पाए. लंबी बीमारी के बाद उनका दुबई में निधन हो गया.
Trending Photos

Pervez Musharraf Latest News: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व आर्मी चीफ (Former Army Chief) परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से परवेज मुशर्रफ अस्पताल में भर्ती थे. दुबई में परवेज मुशर्रफ ने आखिरी सांस ली. परवेज मुशर्रफ एक गंभीर बीमारी के शिकार थे और इसी के चलते उनका निधन हो गया. साल 2016 में परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान (Pakistan) छोड़कर दुबई (Dubai) चले आए थे और कभी दोबारा अपने देश की जमीन पर कदम नहीं रख पाए. हालांकि, परवेज मुशर्रफ के निधन (Pervez Musharraf Demise) के बाद अब ये चर्चा होने लगी है क्या उनको पाकिस्तान में दो गज जमीन मिलेगी या देश के बाहर ही उनको दफनाया जाएगा.