Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan960849
photoDetails1rajasthan

12 ज्योतिर्लिंगों का पुण्य देता है 525 शिवलिंगों वाला कोटा का शिवपुरी धाम, Photos में करें दर्शन

कोटा के खास शिवपुरी धाम में भक्त 525 शिवलिंगों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं और बाबा की पूजा कर रहे हैं.

525 शिवलिंग के दर्शन करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है.

1/5
525 शिवलिंग के दर्शन करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है.

एक साथ 525 शिवलिंग के दर्शन करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. मान्यता ये भी है कि 525 शिवलिंग के एक साथ दर्शन से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का लाभ एक साथ मिलता है.

 

ये मंदिर विशेष महत्व रखता है.

2/5
ये मंदिर विशेष महत्व रखता है.

एक साथ 525 शिवलिंग के दर्शन कोटा के शिवपुरी धाम मंदिर में किए जा सकते हैं. यहां के नज़ारे को देख शिवनगरी कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा. यहां के भोले बाबा कुछ खास हैं. ये मंदिर विशेष महत्व रखता है. 

 

ये 525 शिवलिंगों का भारत का एक मात्र मंदिर है.

3/5
ये 525 शिवलिंगों का भारत का एक मात्र मंदिर है.

इस शिवनगरी में जो भी भक्त आता है, इतने सारे शिवलिंगों के दर्शन के लाभ उठाता है. ये 525 शिवलिंगों का भारत का एक मात्र मंदिर है. इसके अलावा नेपाल के पशुपति नाथ में 525 शिवलिंग विराजमान हैं. 

 

एक साथ 525 शिवलिंग की पूजा का फल मिलता है.

4/5
 एक साथ 525 शिवलिंग की पूजा का फल मिलता है.

माना जाता है भोलेनाथ बहुत भोले हैं. सिर्फ़ एक शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से प्रसन्न हो जाते हैं. यहां तो पूरी शिवनगरी है. यहां आने वाले भक्तों को एक साथ 525 शिवलिंग के दर्शन ही नहीं, उनका अभिषेक करने के साथ एक साथ 525 शिवलिंग की पूजा का फल मिलता है.

 

पूरी शिवनगरी यहां बसती है.

5/5
पूरी शिवनगरी यहां बसती है.

कोटा के थेकड़ा में शिवपुरी धाम स्थित है, जो शिव का अद्भुत संसार है. पूरी शिवनगरी यहां बसती है. यहां 525 शिवलिंग की स्थापना स्वस्तिक आकर में की गई है, जो इन्हें और ख़ास बनाती है. यहां एक सहस्त्र शिवलिंग भी है, जो 11 फ़ीट लम्बा है. उसको लेकर भी ख़ास मान्यता है.