खबरों के मुताबिक दाऊद ने महविश हयात (Mehwish Hayat) को पहली बार एक आइटम सॉन्ग में देखा था और उस पर फिदा हो गया था. कहा जाता है कि दाऊद के कारण ही महविश को कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट में काम मिला.
बला की खूबसूरत महविश हयात का एक्टिंग करियर बचपन से ही शुरू हो गया था. उनके पैरेंट्स और भाई-बहन भी एक्टिंग-म्यूजिक क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं. महविश पाकिस्तान की फिल्म और ड्रामा इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं. उन्होंने सफल फिल्में और ड्रामे दिए हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर हुमायूं सईद के साथ किया गया ड्रामा 'दिल्लगी' भी खासा लोकप्रिय है.
महविश ने 2019 में 'पंजाब नहीं जाऊंगी' फिल्म की थी, जिसके लिए उन्हें 'तमगा-ए-इम्तियाज' से सम्मानित किया गया था. माना जाता है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा दिए गए इस सम्मान के पीछे की वजह महविश का दाऊद के साथ संबंध होना है. इसके चलते महविश को यह अवॉर्ड दिए जाने पर काफी उंगलियां भी उठीं थीं.
पिछले कुछ समय से महविश की पाकिस्तान की राजनीति में काफी रुचि बढ़ी है. इसे लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं.
यह पूछे जाने पर कि 'क्या वो प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनौती देना चाहती हैं?' इस पर उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है, लेकिन उनके बाद किसी न किसी को तो उनकी जगह लेनी होगी. मैं भी पीएम पद के लिए दावेदार बन सकती हूं. यदि कोई क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकता है तो निश्चित रूप से एक अभिनेत्री भी प्रधानमंत्री बन सकती है.'
(सभी फोटो: डॉन न्यूज)
ट्रेन्डिंग फोटोज़