Advertisement
trendingPhotos1142178
photoDetails1hindi

अनोखी जगह जहां कद से भी लंबे होते हैं महिलाओं के बाल! जीवन में सिर्फ एक बार लेती हैं हेयर कट

Worlds Longest Hair Village: महिलाएं हो या पुरुष सभी अपने बालों (Hairs) के प्रति संजीदा रहते हैं. खासकर महिलाओं की चाहत होती है कि उनके बाल घने, काले और लंबे हों. मगर प्रदूषण, खराब पानी और चिंता जैसी वजहों से बहुत से लोगों के बाल खराब हो जाते हैं. पुरुष हों या महिलाएं उनमें बाल झड़ने की शिकायत पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. वहीं एक बड़ी तादाद में लोग अपने बालों में आ रही सफेदी (सफेद बालों) से भी परेशान हो रहे हैं. कुछ लोगों की हालत तो इतनी खराब हो जाती है कि वो गंजेपन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में अब आपको चीन (China) के हुआंगलुओ गांव (Huangluo Village) के बारे में बताते हैं जहां की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे होते हैं. चीन (China) के हुआंगलुओ गांव (Huangluo Village) के बारे में बताते हैं जहां की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे हैं. 

वो गांव जहां कद से लंबे महिलाओं के बाल

1/6
वो गांव जहां कद से लंबे महिलाओं के बाल

अपने बालों को संवारने के लिए लोग कभी शैंपू बदलते हैं तो कभी हजारों रुपये खर्च करके स्पा में खास हेयर ट्रीटमेंट कराते हैं. जरूरत पड़ने पर कुछ लोग हेयर ट्रांसप्लांट कराने से भी परहेज नहीं करते. ऐसे में आपको बता दें चीन में एक ऐसा गांव भी है जहां हर महिला के बाल बेहद लंबे और घने होते हैं अपने बालों के चलते इस गांव ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चीन के इस गांव की खासियत जानकर आप दंग रह जाएंगे.

5 फीट से लेकर 7 फीट तक लंबे बाल

2/6
5 फीट से लेकर 7 फीट तक लंबे बाल

दक्षिण चीन (South China) में स्थित गुइलिन सिटी से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है हुआंगलुओ गांव (Huangluo Village). जिसकी गिनती दुनिया के सबसे लंबे बालों वाले गांव के तौर पर होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की महिलाओं के बाल सामान्यत: 5 फीट से लेकर 7 फीट तक लंबे होते हैं. 

बालों का वजन भी चर्चा में

3/6
बालों का वजन भी चर्चा में

वहीं चौंकाने वाली बात ये भी है कि यहां की महिलाओं के बाल 1 किलो तक भारी होते हैं. याओ महिलाओं (Yao Women Long Hairs) के नाम से मशहूर इन औरतों में एक मान्यता है जिसके चलते यहां की महिलाएं हर महीने या किसी निश्चित अंतराल में हेयर कट नहीं लेती हैं.

खास देसी शैंपू से धुलती हैं बाल

4/6
खास देसी शैंपू से धुलती हैं बाल

अब ऐसे लंबे और घने बालों की देखरेख करना आसान नहीं होता है. इसलिए यहां की महिलाएं अपने लिए खास तरह का शैंपू बनाने के बाद उसी का प्रयोग करती हैं. इस खास शैंपू में चाय, फर और कई जड़ी-बूटियां डाली जाती हैं.

महिलाएं सिर्फ एक बार काटती हैं अपने बाल

5/6
महिलाएं सिर्फ एक बार काटती हैं अपने बाल

यहां की महिलाओं का मानना है कि उनके बाल महज शरीर पर उगने वाली कोई चीज नहीं हैं. वो उनके और उनके पूर्वजों के बीच संपर्क का एक माध्यम है. इसलिए ये अपने बालों को कभी ना काटकर अपने पूर्वजों को खुश करती हैं. 

दूर-दूर से आते हैं लोग

6/6
दूर-दूर से आते हैं लोग

चाइना डिस्कवरी डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अपने बालों के चलते इस गांव ने अनोखा रिकॉर्ड बहुत पहले ही अपने नाम कर लिया है. यहां की अविवाहित युवतियां अपने बाल एक स्कार्फ से बांधकर रखती हैं जबकि विवाहित महिलाएं सिर पर आगे की तरफ बड़ा जूड़ा बनाती हैं. इस गांव की महिलाओं का डांस भी बहुत फेमस है और यही वजह है कि उनकी संस्कृति को देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां आते हैं.

फोटो क्रेडिट: (chinadiscovery.com)

ट्रेन्डिंग फोटोज़