Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि बाजवा चाहते थे कि वह अमेरिका को खुश करने के लिए पुतिन की निंदा करें. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने पाकिस्तान के हितों को ऊपर रखा.’
Trending Photos
Pakistan Politics: इमरान खान ने बतौर पाकिस्तान के पीएम और बाद में भी कई बार भारत की खास तौर से भारत सरकार की विदेश नीति की तारीफ की थी. पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने अब यह खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था. दरअसल इमरान खान ने दावा किया कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चाहते थे कि वह यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की निंदा करें, लेकिन उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया.
पीटीआई भाषा के मुताबिक इमरान खान ने सोमवार को छात्रों और धार्मिक विद्वानों से बातचीत के दौरान कहा, ‘(एक साल पहले प्रधानमंत्री रहते हुए) रूस की यात्रा से लौटने पर जनरल बाजवा ने मुझसे यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने को कहा था. मैंने उनसे कहा कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी भारत तटस्थ रहा है. इसलिए पाकिस्तान को तटस्थ रहना चाहिए.’
'बाजवा ने कर दी अमेरिका की तारीफ'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख खान ने कहा कि उनके इनकार करने के बाद जनरल बाजवा ने अमेरिका को खुश करने के लिए एक सुरक्षा सेमिनार में खुद रूस की निंदा कर दी.
रूस दौरे को इमरान ने ठहराया सही
पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल किए गए 70 वर्षीय खान ने अपनी रूस यात्रा को सही ठहराते हुए कहा, ‘मैं रूस गया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पाकिस्तान को भारत के मुकाबले सस्ती दरों पर गेहूं और ईंधन देने के लिए मना लिया.'
पूर्वी पीएम ने कहा, 'रूस के समर्थन से, भारत ने अपनी मुद्रास्फीति को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया, लेकिन पाकिस्तान की मुद्रास्फीति की दर 12 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई.’
इमरान खान ने कहा कि बाजवा चाहते थे कि वह अमेरिका को खुश करने के लिए पुतिन की निंदा करें. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने पाकिस्तान के हितों को ऊपर रखा.’
(इनपुट - भाषा)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे