पाकिस्तान ने भारत से कपास और चीनी के इंपोर्ट का प्रस्ताव खारिज किया, मुद्दे को कश्मीर से जोड़ा
Advertisement
trendingNow1876790

पाकिस्तान ने भारत से कपास और चीनी के इंपोर्ट का प्रस्ताव खारिज किया, मुद्दे को कश्मीर से जोड़ा

बुधवार (31 मार्च) को पाकिस्‍तान के नए वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने घोषणा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने पड़ोसी देश भारत से आयात को लेकर जो पाबंदी लगाई थी, वह हटा ली गई है. 

फाइल फोटो.

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान (Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने 24 घंटे के भीतर ही अपने फैसले से पलटी मार ली और भारत से कपास और चीनी के इंपोर्ट को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. गुरुवार (1 अप्रैल) को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के अपने फैसले को वापस नहीं ले लेती.

इससे पहले बुधवार (31 मार्च) को पाकिस्‍तान के नए वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने घोषणा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने पड़ोसी देश भारत से आयात को लेकर जो पाबंदी लगाई थी, वह हटा ली गई है. उन्होंने अपनी अध्यक्षता में हुई आर्थिक समन्वय समिति (ECC) की बैठक के बाद भारत से कपास और चीनी के आयात पर लगे करीब दो साल पुराने प्रतिबंध को वापस लेने की घोषणा की थी. कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने भारत से कपास और चीनी के आयात के मुद्दे पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को उसी के राजदूत ने दिखाया आईना, बांग्लादेश को लेकर दिया ये बयान

ये है पाकिस्तान की बौखलाहट का कारण

कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'ऐसा पेश किया जा रहा है कि भारत के साथ संबंध सामान्य हो गए हैं और व्यापार बहाल हो गया है…'. 'इस रुख पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की सर्वसम्मत राय है कि जब तक भारत पांच अगस्त 2019 की एकतरफा कार्रवाई को वापस नहीं लेता, भारत के साथ संबंध सामान्य होना संभव नहीं है.'

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने भारत के साथ संबंध और व्यापार के मुद्दे पर चर्चा की और यह फैसला किया कि चीजों में तब तक प्रगति नहीं हो सकती जब तक भारत कश्मीर पर पांच अगस्त 2019 को उठाया गया अपना कदम वापस नहीं ले लेता. उन्होंने कहा, 'हम भारत के साथ सहयोग करना चाहते हैं लेकिन पहली शर्त यह है कि उसे कश्मीर पर 5 अगस्त 2019 से पहले के रुख पर वापस जाना होगा.'

ये भी पढ़ें- भारत 1 हाथ बढ़ाएगा तो PAK शांति के लिए 2 कदम आगे बढ़ेगा: शाह महमूद कुरैशी

दोनों देशों के बीच 2 साल से व्यापार ठप 

बता दें कि अजहर के भारत से कपास और चीनी आयात करने की घोषणा से द्विपक्षीय व्यापर संबंधों के आंशिक रूप से बहाल होने की उम्मीद बढ़ी थी. भारत द्वारा 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से दोनों देशों में व्यापार संबंध ठप हैं. 

भारत, दुनिया का सबसे बड़ा कपास उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा चीनी निर्माता है.

अजहर के फैसले को लेकर दोपहर बाद से ही कयास लग रहे थे लेकिन अधिकारी खामोश थे और अंतत: फैसले को लेकर पहली टिप्पणी मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी की तरफ से आई जिन्हें कश्मीर को लेकर उनके कट्टर रुख के लिए जाना जाता है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मजारी ने ट्वीट किया, 'मंत्रिमंडल ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि भारत के साथ कोई व्यापार नहीं होगा.'

मजारी ने कहा कि 20 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने, '(यह) स्पष्ट किया (कि) भारत के साथ रिश्ते तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक वो पांच अगस्त 2019 को कश्मीर में की गई कार्रवाई को वापस नहीं ले लेता.'

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news