Pakistan News: जेल में बंद इमरान खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. कोर्ट से एक मामले में राहत यानी जेल से छोड़ने का आदेश आता है, तो फौरन दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि क्या मुसीबतों से पीछा छुड़ाने के लिए वो नवाज शरीफ जैसा कोई पैंतरा अपना सकते हैं?
Trending Photos
Imran Khan planning to go abroad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. खान पर देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने, सीक्रेट जानकारी लीक करने, भ्रष्टाचार करने, दंगा करवाने, देश विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को उकसाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे न जाने कितने मुकदमों में आरोपी बनाया गया है. जेल और बेल के खेल में फंसे इमरान खान के मौजूदा हालातों को लेकर पाकिस्तान में अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इमरान खान विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं.
जेल में बताया गया देश छोड़ने का प्लान!
पाकिस्तान में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि इस सिलसिले में उनकी पत्नी बुशरा बीबी से उनकी जेल में लंबी बातचीत हुई है. पड़ोसी देश में लगाई जा रही अटकलों में कहा जा रहा है कि इमरान खान की बेगम ने उन्हें इस संदर्भ में एक विदेशी दोस्त से मिले प्रस्ताव की जानकारी दी है. इसलिए जेल से बाहर आने पर इमरान खान और बुशरा बीबी देश छोड़कर विदेश में जाकर बस सकते हैं. गौरतलब है कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान से जेल में उनकी पत्नी के अलावा उनकी बहनें और चार सदस्यीय लीगल टीम भी मिल चुकी है.
नो फ्लाई लिस्ट में था इमरान खान-बुशरा बीबी का नाम
आपको बताते चलें कि इसी साल मई के महीने में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पाकिस्तान जल उठा था. कई दिनों तक अफरा-तफरी का माहौल था. नौ मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाटीआई के समर्थकों ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय सहित सैन्य प्रतिष्ठानों को जला दिया था और वहां तोड़-फोड़ की थी. देशभर में तोड़-फोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आए थे.
तब जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा था इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित 600 से अधिक पीटीआई नेताओं के नाम नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किए गया है. आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के पास निकास नियंत्रण सूची (ECL) होती है. ये लिस्ट उन लोगों से संबंधित होती है जिन्हें लंबित अदालती मामलों या अन्य कारणों से देश छोड़ने की अनुमति नहीं होती है. तब खान ने कहा था कि उनकी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनके पास विदेश में कोई बैंक खाता, प्रॉपर्टी या व्यवसाय नहीं है.
इमरान खान का पता बदलेगा?
उसी दौरान 'द न्यूज' एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब पाकिस्तान के गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा राज्यमंत्री फैसल करीम कुंडी ने कहा था कि इमरान जल्द ही अमेरिका में शरण मांगेंगे. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता कुंडी ने कहा, 'मैं आप लोगों को कुछ खबरें देने जा रहा हूं जो मुझे अपने सूत्रों से मिली हैं कि इमरान खान जल्द ही अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करेंगे. क्योंकि सेना ने जोर दिया है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल लोगों पर पाकिस्तानी सेना अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाए.'
इमरान खान अपनाएंगे नवाज शरीफ जैसा कोई ट्रिक?
दरअसल आज जो हालत इमरान खान की है. ठीक वैसे हालत कभी नवाज शरीफ की थी. उनके ऊपर भी कई मुकदमें थे. गंभीर मामलों में जमानत नहीं मिलने की वजह से वो परेशान थे. आखिर में उनके डॉक्टरों की सलाह और अदालती दखल के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें लंदन जाने की इजाजत मिली थी. वो बॉंड भरकर गए थे, लेकिन आजतक नहीं लौटे.
क्यों लग रहे ऐसे कयास?
कहा जा रहा है कि शरीफ फैमिली की सियासी रणनीति तय हो चुकी है. सेना से संबंधों की रूपरेखा जैसे अहम मुद्दों पर मंथन हो चुका है. वहीं वकीलों की भारी फौज खड़ी करके यानी अदालती कार्रवाई में होने वाले नफे और नुकसान का अंदाजा भी लगा लिया गया है. यही वजह है कि पाकिस्तान में काफी दिनों से नवाज शरीफ की वतन वापसी की चर्चाएं चल रही हैं. उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ खुद यह कह चुके हैं कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) चुनाव के लिए तैयार है वहीं नवाज शरीफ पार्टी के साथ देश का नेतृत्व करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.