ZEE Jankari: इसलिए नहीं मिल रहा पाकिस्‍तान के झूठ को दुन‍ि‍या का समर्थन
topStories1hindi565013

ZEE Jankari: इसलिए नहीं मिल रहा पाकिस्‍तान के झूठ को दुन‍ि‍या का समर्थन

दुनिया में 20 करोड़ की आबादी वाला एक देश ऐसा भी है....जो पिछले 72 वर्षों से सिर्फ झूठ के सहारे खड़ा है. पाकिस्तान इसके सहारे पूरी दुनिया का चक्कर काट चुका है. पाकिस्तान कश्मीर के मसले पर पहले अमेरिका गया.

ZEE Jankari: इसलिए नहीं मिल रहा पाकिस्‍तान के झूठ को दुन‍ि‍या का समर्थन

एक कहावत है कि जब तक सच जूते पहन रहा होता है, तब तक झूठ आधी दुनिया का सफर तय कर सकता है. लेकिन झूठ बहुत कमज़ोर होता है इसलिए वो सच के सामने टिक नहीं पाता. हज़ार बार बोला गया झूठ भी सच नहीं बन पाता. लेकिन, दुनिया में 20 करोड़ की आबादी वाला एक देश ऐसा भी है....जो पिछले 72 वर्षों से सिर्फ झूठ के सहारे खड़ा है. पाकिस्तान इसके सहारे पूरी दुनिया का चक्कर काट चुका है. पाकिस्तान कश्मीर के मसले पर पहले अमेरिका गया. फिर चीन के सामने हाथ जोड़े , इसके बाद संयुक्त राष्ट्र गया...और अब International Court Of justice जाने की बात कर रहा है. लेकिन भारत के सच के सामने उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं.


लाइव टीवी

Trending news