हाई टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स, कन्ज्यूमर प्रोडक्ट, रिटेल प्रोजेक्ट में बढ़ोतरी सामान्य से ज्यादा है. इस ग्रुप में करीब 8 फीसदी तक इन्क्रीमेंट मिल सकता है.
नई दिल्ली: नौकरीपेशा वर्ग हर साल फरवरी महीने से ही इन्क्रीमेंट के इंतजार में रहता है. वैसे तो ये हर साल मिलता है लेकिन पिछले साल कारोना महामारी के चलते अधिकांश जगहों पर इन्क्रीमेंट नहीं लगा. ऐसे में इस साल इस वर्ग में शामिल लोगों के लिए खुशखबरी है.
ये खुशखबरी दी है एक कंपनी ने, जिसने बताया कि इस साल आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. विलिस टावर्स वाटसन नाम की कंसलटिंग और एडवाइजरी फर्म ने बताया है कि कंपनियां इन्क्रीमेंट देने की तैयारी में हैं और इस साल औसतन करीब 6.4 फीसदी तक वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. जो पिछले कुछ साल के मुकाबले सबसे बेहतर है.
विलिस टावर्स वाटसन फर्म ने कहा है कि भारतीय कंपनियों ने पिछले साल यानी 2020 में 5.9% इन्क्रीमेंट दिया था. लेकिन इस बार ये इन्क्रीमेंट बढ़ेगा. इस साल बाजार आशावादी बना हुआ है और कोरोना महामारी के बाद रास्ते पर लौट रहा है. यही वजह है कि कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को इन्क्रीमेंट देने से पीछे नहीं हटेंगी.
विलिस टावर्स वाटसन के मुताबिक इस बार कंपनियां स्किल्ड लोगों पर ज्यादा पैसे खर्च करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि बाजार अभी संभलने के दौर में है. इस दौरान कंपनियों के सामने भी काफी चुनौतियां हैं. ऐसे में कंपनियां अपने पुराने स्टाफ को अपने साथ रखना चाहती हैं और इसके लिए थोड़ी ज्यादा रकम खर्च करने को भी तैयार हैं.
फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक हाई टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल्स, कन्ज्यूमर प्रोडक्ट, रिटेल प्रोजेक्ट में बढ़ोतरी सामान्य से ज्यादा है. इस ग्रुप में करीब 8 फीसदी तक इन्क्रीमेंट मिल सकता है. फाइनेंशियल सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में करीब 7%, बीपीओ सेक्टर में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि एनर्जी सेक्टर में बढ़ोतरी सबसे कम होगी, जिसे सिर्फ 4.6% ही बताया जा रहा है
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आटा खत्म! सिंध ने इस वजह से कराची समेत बाकी इलाकों का पेट भरने से किया मना
ट्रेन्डिंग फोटोज़