अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड में पटौदी परिवार ही शाही खानदान से ताल्लुक रखता है, तो बता दें कि ऐसे तमाम सितारे हैं, जो शाही घरानों से आते हैं. हालांकि उनकी चर्चा कम होती है, जिसके चलते बहुत ज्यादा लोगों को इसका पता नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुनमुन सेन की खूबसूरत बेटियां रिया और राइमा सेन त्रिपुरा के शाही परिवार से आती हैं. उनके पैतृक और मातृक दोनों परिवारों में शाही खून है. उनकी दिवंगत दादी ईला देवी, इंदिरा राजे की बेटी और कूचबिहार की राजकुमारी थीं. वह जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बड़ी बहन भी थीं. इस तरह रिया और राइमा का जुड़ाव राजस्थान से भी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक नहीं बल्कि दो-दो शाही घरानों से ताल्लुक रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदरी दो शाही वंशों से संबंधित है, मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी और वानापार्थी परिवार के पूर्व राजा के जे रामेश्वर राव. वह अकबर हैदरी, हैदराबाद राज्य के पूर्व प्रधान मंत्री (औपनिवेशिक भारत) और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी के भतीजी की पोती हैं.
बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर की पत्नी और निर्देशक किरण राव के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वे अदिति राव हैदरी की बहन हैं. जाहिर है, वे भी शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं. तेलंगाना के महबूबनगर के वानापर्थी के राजा जे. रामेश्वर राव उनके दादा थे.
सलमान खान की सुपर डुपर हिट पहली फिल्म मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था. भाग्यश्री महाराष्ट्र में सांगली के शाही मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. भाग्यश्री सांगली के राजा विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन की बेटी हैं.
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार इरफान खान को कौन नहीं जानता. बेहद सादगी से रहनेवाले इरफान फिल्में भी जमीन से जुड़े लोगों वाली ही करते हैं. उनकी लाइफस्टाइल और फिल्मों में उनके रोल्स से कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उनकी रगों में शाही खानदान का खून दौड़ रहा है. इरफान मुस्लिम पठान परिवार से हैं. उनकी मां टोंक हकीम वंश से थीं और पिता टोंक जिले के पास खजुरिया के जागीरदार थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़