अगर आप PUBG Mobile प्रेमी हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. पिछले कुछ दिनों से अचानक PUBG Mobile के दोबारा लॉन्च होने की खबरें दोबारा उठने लगी हैं. हाल ही में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मार्च महीने में ही PUBG Mobile भारत में Relaunch हो सकता है. आइए जानते हैं अपडेट...
पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स आए जिनमें कहा गया कि भारत में PUBG Mobile दोबारा लॉन्च हो सकता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट dnaindia.com की रिपोर्ट के अनुसार कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि PUBG Mobile India मार्च में Relaunch हो सकता है. हालांकि अभी इस मुद्दे पर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि PUBG Relaunch को लेकर पैरेंट कंपनी Krafton ने कंफर्म किया है कि भारत सरकार के साथ बातचीत जारी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile 1.3 Global का नया अपडेट तैयार है. इसे जल्द पूरी दुनिया में अपडेट कर दिया जाएगा.
कंपनी ने साफ किया है कि भारत में फिलहाल PUBG New State के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल भारतीय गेमर्स के लिए PUBG New State का प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं खुलेगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगर PUBG Mobile दो भारत में दोबारा लॉन्च किया भी गया तो नए गेम के लिए लोगों को इंतजार ही करना पड़ेगा. कंपनी फिलहाल भारत में PUBG Mobile का पुराना गेम ही Relaunch करेगी. PUBG New State को भारत में लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़