Advertisement
trendingPhotos2573795
photoDetails1hindi

रात में कॉल सेंटर की नौकरी, दिन में लॉन्ड्री का काम...बिना किसी से चवन्नी लिए 10वीं पास निखिल कामथ ने खड़ी की ₹64000 करोड़ की Zerodha

Zerodha Nikhil Kamath: बिना स्कूल की पढ़ाई पूरी किए हुए दो भाईयों ने 64000 करोड़ का बिजनेस एंपायर खड़ा कर दिया. सोचने में ये असंभव सा लगता है कि कामथ ब्रदर्स ने ऐसा करके दिखा दिया. बैंक कर्मचारी के बेटे निखिल कामथ ( Nikhil Kamath) को अपना काम और अपनी कमाई की ललक बचपन से ही थी.

Zerodha Success Story

1/9
Zerodha Success Story

Zerodha Success Story: बिना स्कूल की पढ़ाई पूरी किए हुए दो भाईयों ने 64000 करोड़ का बिजनेस एंपायर खड़ा कर दिया. सोचने में ये असंभव सा लगता है कि कामथ ब्रदर्स ने ऐसा करके दिखा दिया. बैंक कर्मचारी के बेटे निखिल कामथ ( Nikhil Kamath) को अपना काम और अपनी कमाई की ललक बचपन से ही थी. यही वजह ती कि उन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया और सिर्फ 14 साल की उम्र में अपना काम करने लगे. 14 साल की उम्र में मोबाइल फोन बेचा. 17 साल के हुए तो कॉल सेंटर में काम करने लगे. कमाई बढ़ाने के लिए लॉन्ड्री और मेडिकल स्टोर भी चलाया और आज 64000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं.  

 

पढ़ाई छोड़ने पर मां से पड़ी डांट

2/9
 पढ़ाई छोड़ने पर मां से पड़ी डांट

 

निखिल कामथ ने 10वीं  पास करने के बाद स्कूल छोड़ दिया और मोबाइल बेचेन लगे. जब मां को ये पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई और गुस्से में सारा फोन फेंक दिया. निखिल ने इसके बाद एक कॉल सेंटर में नौकरी की. वहां सैलरी के तौर पर उन्हें 8000 रुपये मिलते थे.  

कॉल सेंटर की नौकरी

3/9
कॉल सेंटर की नौकरी

शाम 4 बजे से रात के 1 बजे नाइट शिफ्ट में कॉल सेंटर की नौकरी करते और बाकी समय शेयर बाजार की बारीकियों को सीखते.  वो समझ चुके थे कि आने वाला वक्त शेयर बाजार का है. उन्होंने धीरे-धीरे अपने दोस्तों के निवेश को संभालने का काम शुरू किया. इसमें उन्हें अच्छा कमीशन मिलने लगा. 

कैसे हुआ जीरोधा का जन्म

4/9
 कैसे हुआ जीरोधा का जन्म

 

18 साल के निखिल समझ चुके थे कि उनकी असली मंजिल लोगों को वित्तिय मार्गदर्शन देना है.  उन्होंने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर साल 2010 में जीरोधा की शुरुआत की.  18 साल के लड़के ने ब्रोकरेज मार्केट में क्रांति ला दी. जल्द ही जीरोधी देश की रिटेल स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी बन गई.  

शेयर बाजार के मंझे खिलाड़ी

5/9
 शेयर बाजार के मंझे खिलाड़ी

लोगों के लिए ट्रेंडिग के तरीके को आसान बना दिया. लेकिन निखिल और नितिन कामथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट को सरल बनाने के लिए नई तकनीक जोड़ना शुरू कर दिया. आज दोनों शेयर बाजार के मंझे खिलाड़ी हैं.   

बिजनेस के लिए उधार नहीं लिया एक पैसा

6/9
 बिजनेस के लिए उधार नहीं लिया एक पैसा

 

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर्स कामथ ब्रदर्स के पास शेयर और फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा कोई अनुभव नहीं था. नितिन कामथ इंजीनियर हैं तो निखिल कामथ ने स्कूल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. दोनों भाईयों ने बिना एक भी रुपया उधार लिए अपने दम पर देश की दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी खड़ी कर दी.  बिना फंडिंग के जेरोधा की शुरुआत की और साल 2023 तक उनकी कंपनी Bootstep Lr. किसी अन्य फर्म का पैसा नहीं लगा. दोनों भाइयों ने मिलकर कंपनी को प्रॉफिटेबल बना दिया.

निखिल कामथ की सफलता का मंत्र

7/9
 निखिल कामथ की सफलता का मंत्र

 

अपनी कामियाबी को लेकर एक इंटरव्यू में निखिल कामथ ने कहा कि शुरुआत में वो बस मजे के लिए करते थे. इस दौरान उन्होंने स्टॉक मार्केट और निवेश की पूरी जानकारी ली. कोई एजेंडा या फॉर्मूला नहीं था. उन्होंने कहा कि मैंने अपने हौंसले के साथ उन चीजों पर फोकस किया जो मेरी रुचि और जुनून में था.    

कितनी है संपत्ति

8/9
 कितनी है संपत्ति

  नितिन और निखिल कामथ ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 में सैलरी के तौर पर 195.4 करोड़ रुपये लिए. 36 साल के कामथ को फोर्ब्स ने तीन बार सेल्फ मेड बिलेनियर्स की सूची में शामिल किया.  फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक निखिल कामथ की निजी संपत्ति 3 अरब डॉलर यानी 2,56,16,28,00,000 रुपये है.  

 

दान देने में अव्वल

9/9
 दान देने में अव्वल

 

ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार निखिल ‘द गिविंग प्लेज’ मुहिम में शामिल होने वाले भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़