Advertisement
trendingPhotos2573880
photoDetails1hindi

पूजा-पाठ के दौरान इन चीजों को भूलकर भी ना रखें जमीन पर, देवी-देवताओं का होगा अपमान और शुरू हो जाएगा बुरा वक्त

Puja Path Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में पूजा-पाठ से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग पूजा-पाठ के दौरान जाने-अनजाने में कई गलतियां कर बैठते हैं. कई बार जाने-अनजाने में की गई गलतियों से देवी-देवताओं का अपमान होता है. देवी-देवताओं के अपमान से घर की सुख-शांति पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पूजा-पाठ के दौरान किन चीजों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए.

 

शिवलिंग

1/5
शिवलिंग

शिवलिंग भगवान भोलेनाथ का प्रतीक है और इसमें पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा समाहित मानी जाती है. ऐसे में शिवलिंग को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. शिवलिंग को हमेशा साफ-सुथरे और पवित्र स्थान पर स्थापित करें.

दीपक

2/5
दीपक

पूजा के समय दीपक जलाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसे सीधे जमीन पर रखने से बचना चाहिए. दीपक को हमेशा किसी थाली या स्टैंड पर रखें. अगर कुछ नहीं है तो कम से कम दीपक के नीचे अक्षत के कुछ दाने जरूर रखें. इससे पूजा की पवित्रता बनी रहती है जिससे शुभ फल प्राप्त होता है.

शालिग्राम

3/5
शालिग्राम

हिंदू धर्म में शालिग्राम को अत्यंत पवित्र माना गया है. इसकी पूजा यह भगवान विष्णु के प्रतीक के तौर पर की जाती है. शालिग्राम को कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इसे जमीन पर रखने से नुकसान हो सकता है. इसे पवित्र स्थान पर सम्मान के साथ रखें.

मूर्तियां

4/5
मूर्तियां

घर के पूजा मंदिर की सफाई करते समय मूर्तियों को जमीन पर रखना अशुभ है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है और घर की शांति भंग हो सकती है. सफाई के दौरान मूर्तियों को हमेशा कपड़े या थाली में रखें.

शंख

5/5
शंख

हिंदू धर्म में शंख का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. इसे पूजा स्थल पर रखना शुभ माना जाता है और इसकी ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. लेकिन शंख को कभी भी जमीन पर न रखें, क्योंकि इससे धन और सुख-समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़