Inspiring Bollywood Movies: बॉलीवुड अपने अलग-अलग कंटेंट के लिए जाना जाता है. यहां हर इमोशन से जुड़ी फिल्में दर्शकों को देखने को मिल जाएंगी, जिनसे वो इमोशनली कनेक्ट हो पाते हैं और उनसे प्रेरणा भी ले पाते हैं. जैसा कि हाल ही में 19 साल बाद अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म 'ब्लैक' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स बटोर रही है, लेकिन वो अकेली ऐसी फिल्म नहीं है, जिससे इमोशनली कनेक्ट होने के साथ प्रेरणा मिलती है. ओटीटी पर ऐसी कई फिल्में हैं, जिनकी कहानी इमोशनली और प्रेरणा देने वाली हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
पिछले साल 2023 में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' अब तक सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म की कहानी असल जिंदगी पर आधारित है, जिसका निर्देशन-निर्माण और लेखन विधु विनोद चोपड़ा द्वारा किया गया है, जिन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हमेशा प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उनको इंडस्ट्री में जाना जाता है. '12वीं फेल' एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के असल जीवन पर आधारित है और उनके अनुभवों से प्रेरित करने वाली कहानी है. ये फिल्म इस बात पर रोशनी डालती है कि कैसे उन्होंने गरीबी पर काबू पाया और अपने गुरु गौरी भैया के साथ आईएएस की परीक्षा पास की, जिन्होंने उन्हें कठिन समय में भी आगे बढ़ते रहने का मंत्र सिखाया. फिल्म हमें सिखाती है अगर कोई स्थिति आपके पक्ष में नहीं है, तो 'जीरो से फिर शुरू' करने का समय आ गया है.
19 साल पहले 2005 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की क्लासिक फिल्म 'ब्लैक' हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. 'ब्लैक' एक ऐसी लड़की मिशेल की कहानी है, जो ना देख सकती है और ना सुन सकती है और ना हो बोल सकती है, जिसको जीने का ढंग सिखाने के लिए एक टीजर को रखा जाता है, जिसका किरदार अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया है. 'ब्लैक' में देबराज, मिशेल को जीवन के ढंग सिखाने के साथ-साथ एजुकेशनल तौर पर मजबूत बनाने का काम करते हैं. भंसाली ने एक ऐसा विषय प्रस्तुत करने का साहस किया जो पहले किसी ने नहीं किया था. फिल्म हमें सिखाती है कि ऐसी कोई सीमा नहीं है जिसे दृढ़ता, समर्पण और कड़ी मेहनत से पार नहीं किया जा सके.
साल 2022 में ओटीटी पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता. फिल्म में अभिषेक एक अहंकारी राजनेता का किरदार निभा रहे हैं, जो दसवीं फेल हैं और अपने इसी अहंकारी व्यवहार के चलते उसको जेल जाना पड़ता है. जेल में एक पुलिस अधिकारी गंगाराम का समर्थन स्तंभ बन जाता है और उसे अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिसके बाद वो 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है और जेल से बाहर आने पर एक समझदार नागरिक बनता है. ये फिल्म इस तथ्य को दिखाती है कि मार्गदर्शन आपके जीवन को सही रास्ते पर ला सकता है.
साल 2019 में रिलीज हुई 'सुपर 30' की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया है. फिल्म आनंद कुमार के सफर, उनके संघर्ष को दिखाया गया है कि कैसे वो सुपर 30 कार्यक्रम को चलाते हैं और उन संघर्षों से लड़कर 30 बच्चों को पढ़ाते हैं और उनको शिक्षा का महत्व भी समझाते हैं. ये फिल्म शिक्षा के महत्व और उससे वंचित छात्रों के जीवन पर इसके प्रभाव पर रोशनी डालती है. ये एक बड़ा संदेश देती है कि खास अधिकार उन लोगों को मिलना चाहिए जो इसके असली हकदार हैं. चाहे समाज में उनकी स्थिति कुछ भी हो. फिल्म में एक डायलॉग भी है, जिसने सभी को प्रभावित किया और वो था 'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा'! ये कई लोगों को ये सीख देकर प्रेरित करती हैं कैसे कठिन समय में अवसर का लाभ उठाने के लिए लंबी छलांग लगानी पड़ती है.
साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीन पर' बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में एक 8 साल के बच्चे ईशान अवस्थी की कहानी दिखाई गई है, जो डिस्लेक्सिया नामक एक बीमारी से ग्रस्त है, जिसमें उसे पढ़ने लिखने और सीखने में दिक्कत होती है. ईशान को पढ़ाई में संघर्ष करना पड़ता है और अक्सर उसके माता-पिता और शिक्षक उसे गलत समझते हैं और उनको बोर्डिंग स्कूल में भेज देते हैं. जहां उनकी जिंदगी में एक टीचर राम शंकर निकुम्भ आता है, जिसका किरदार आमिर खान ने निभाया है. राम बच्चे की लाइफ में कदम रखता है और देखभाल और प्यार के साथ उसे लाइफ में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करता है और आखिर में वहीं टीचर ईशान का आदर्श बन जाता है. इस फिल्म में सिखाया गया है कि कैसे एक अच्छा गुरु आपके साथ रहकर कठिनाइयों को मिटा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़