Advertisement
trendingPhotos2575471
photoDetails1hindi

1 घंटा, 48 मिनट तक अपनी जगह से हिल नहीं पाएंगे आप, दिल-दिमाग झकझोर कर रख देगी ये फिल्म; उड़ जाएगी नींद

Best Psychological Thriller Movie: फिल्मों की दुनिया में अब रोमां, एक्शन, ड्रामा और हॉरर के साथ-साथ साइकोलॉजिकल और थ्रिलर फिल्मों ने भी अपनी खास जगह बना ली है. दर्शक इन फिल्मों को खूब पसंद करते हैं, क्योंकि इनमें सस्पेंस होता है जो दिमाग को घुमा देता है और कहानी इतनी रोमांचक होती है कि दिल में सिहरन पैदा हो जाती है. ओटीटी पर ऐसी कई फिल्में उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर आपको ऐसा एहसास हो सकता है. अगर आप भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

 

अब तक की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

1/5
अब तक की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

अगर आप कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और मर्डर मिस्ट्री फिल्में देखकर थक गए हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको डर का असली एहसास कराएगी. ये फिल्म आपकी सोच को झकझोर कर रख देगी और आपको डर के साथ-साथ रोमांच का ऐसा अनुभव कराएगी, जिसको आप भूल नहीं पाएंगे. इन फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि आपको एक अजीब सी सिहरन महसूस होगी. आइए, बताते हैं इस फिल्म के बारे में. 

9 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
9 साल पहले हुई थी रिलीज

ये फिल्म आज से 9 साल पहले यानी 2015 में रिलीज हुई थी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. अगर देखा जाए तो ऐसी कम ही फिल्में बनती हैं, जिसको दिल और दिमाग को झकझोर कर रख दे. लेकिन ये फिल्म ये जरूर कर सकती है. इस फिल्म की कहानी आपको काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं और साथ ही आपको आखिर तक बांधे रखती है. क्योंकि आप ये जानने के लिए मजबूर हो जाएंगे कि आखिर फिल्म में चल क्या रहा है? कौन ये सब कर रहा है? और क्यों? 

झकझोर कर रख देगी फिल्म की कहानी

3/5
झकझोर कर रख देगी फिल्म की कहानी

हम यहां 2015 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'द गिफ्ट' के बारे में बात कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन जोएल एडगर्टन ने किया है. जिसकी कहानी बहुत दिलचस्प है. इसमें जेसन बेटमैन, रेबेका हॉल और डायरेक्टर खुद जोएल एडगर्टन ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के बारे में है, जो लॉस एंजिल्स जाता है. वहां उनकी मुलाकात एक पुराने जानकार से होती है. कुछ समय बाद उनके घर एक गिफ्ट आता है, लेकिन ये पता नहीं चलता वो भेज कौन रहा है. 

फिल्म ने छप्परफाड़ की थी कमाई

4/5
फिल्म ने छप्परफाड़ की थी कमाई
आगे चलकर ये कहानी में एक ऐसा बड़ा मोड़ लेती है कि देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. फिल्म में आगे क्या होने वाला है ये जानना काफी मुश्किल है, क्योंकि हर कदम पर एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसलिए आप इस फिल्म को आखिर तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का बजट 50 लाख था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ की कमाई की थी.

OTT पर कर सकते हैं बिंज वॉच

5/5
OTT पर कर सकते हैं बिंज वॉच

जोएल एडगर्टन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भले ही 9 साल हो चुके हैं, लेकिन फिल्म आज भी ओटीटी पर खूब पसंद की जाती है. इतना ही नहीं, इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है. जी हां, फिल्म को 10 में से 7 की रेटिंग मिली है. साथ ही रोटेन टोमेटो पर इसको 91 परसेंट फ्रेश बताया गया है. अगर आप भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखने के शौनीक हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है, जिसको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़