2023 Bollywood Biggest Flop Film: पिछले कुछ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में मेगाबजट फिल्मों का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. फिल्म निर्माता लीड हीरो की फीस, सीजीआई, और वीएफएक्स पर भारी रकम खर्च कर रहे हैं. हालांकि, इन फिल्मों में कहानी की कमजोरी के चलते दर्शकों पर खास असर नहीं पड़ रहा. बड़े-बड़े बजट के बावजूद, ये फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही हैं. पिछले साल भी एक ऐसी ही मेगा बजट फिल्म रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म कमाई तो कम की, लेकिन उसको रेटिंग भी सबसे बकवास मिली.
इस साल की तरह पिछले साल भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें ज्यादातर फिल्में हिट रहीं, लेकिन कुछ ऐसी भी रहीं, जो बड़ी फ्लॉप साबित हुईं. बड़ी बात ये है कि इन फिल्मों को बनाने में बड़ा बजट खर्च किया गया था, लेकिन फिल्म इसका आधा तो दूर की बात कमाई कर ही नहीं पाई. ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें तीन बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे, लेकिन बावजूद इसके फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पीट लिया था और फिल्म 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गईं.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक डिस्टोपियन स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसको विकास बहल ने डायरेक्ट किया था. ये एक मेगा बजट फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बजट का 9 परसेंट भी कमाई नहीं कर पाई थी. फिल्म ने दर्शकों को बुरी तरह से बोर कर दिया था. लोगों को न तो फिल्म की कहानी पसंद आई थी और न ही फिल्म में कलाकारों का अभिनय. हम यहां टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' की बात कर रहे हैं, जो पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में एक मेगास्टार, एक बड़ा हीरो और टॉप एक्ट्रेस अहम किरदारों में नजर आए थे. यानी अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन. इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फूस साबित हईं. फिल्म में बिग बी एक अगल अंदाज में एक्शन करते दिखाई दिए थे. साथ ही, कृति भी एक्शन मोड में नजर आई थीं, लेकिन लोगों के ये सब कुछ खास राज नहीं आया. इसमें दमदार फाइट सीन भी देखने को मिले थे.
हालांकि, फिर भी लोगों को फिल्म खास पसंद नहीं आई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का लगभग बजट 200 करोड़ रुपए बताया गया था. ये फिल्म, 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद, अगले दिन से इसकी कमाई में गिरावट शुरू हो गई थी. फिल्म ने भारत में सिर्फ 15.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जबकि पूरी दुनिया में इसने 2.5 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की टोटल कमाई ही कुल 18 करोड़ रुपए था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की इस फिल्म को आईएमडीबी पर सिर्फ 2.7 रेटिंग मिली है. फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से पहले ही इसके दो पार्ट्स का ऐलान किया था, लेकिन फ्लॉप होने के बाद अब इसका सीक्वल बनना मुश्किल ही नजर आ रहा है और अगर रिलीज करते भी हैं तो इसकी उम्मीद नहीं जताई जा सकती कि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल पाएगी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद इसके सीक्वल भी सवाल उठ रहे हैं. अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़