Advertisement
trendingPhotos2182468
photoDetails1hindi

Solar Eclipse 2024: घर बैठे देखें सूर्य ग्रहण, फोन में डाउनलोड कर लें ये 4 ऐप्स

Solar Eclipse 8 April: आने वाले 8 अप्रैल के दिन को सूर्यग्रहण होने वाला है. साल भर में होने वाली ऐसी खास खगोलीय घटनाओं को ट्रैक करने और उन्हें अनुभव करने के कई तरीके हैं. आज हम आपको ऐसी ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आप इन खगोलिय घटनाओं को घर बैठे देख सकते हैं. आइए आपको इन ऐप्स के बारे में बताते हैं. 

 

Timeanddate.com

1/5
Timeanddate.com

ये एक लोकप्रिय वेबसाइट है जो आने वाली खगोलीय घटनाओं के बारे में जानकारी देती है. यह वेबसाइट ये बताने में मदद करेगी कि सूर्यग्रहण कब होगा, ग्रहण का मार्ग समेत कई जानकारी जानकारी देती है.

 

Solar Eclipse Timer App

2/5
Solar Eclipse Timer App

ये ऐप सूर्यग्रहण के लिए काउंटडाउन, सुरक्षा संबंधी रिमाइंडर और खास नजारे दिखने का अलर्ट देता है. ये ऐप इंटरनेट के बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही खास फोटोग्राफर मोड, दूरस्थ स्थानों पर ग्रहण का समय समेत कई जानकारी देती है. 

 

Total Solar Eclipse App

3/5
Total Solar Eclipse App

नासा के साथ मिलकर एक्सप्लोरेटोरियम द्वारा बनाई गई इस ऐप में कई खासियतें देती है. इसमें इंटरेक्टिव ग्रहण का नक्शा, लाइव स्ट्रीमिंग और जानकारी देने वाले कार्यक्रम शामिल हैं. साथ ही सूर्य का करीब से नजारा, विडियो लाइब्रेरी और सुरक्षा संबंधी टिप्स भी मिलते हैं. आने वाली घटनाओं के लिए रिमाइंडर भी सेट किया जा सकता है.

 

One Eclipse App

4/5
One Eclipse App

वन एक्लिप्स ऐप है भी आने वाले ग्रहणों की जानकारी देती है. इस ऐप में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें काउंटडाउन टाइमर, इंटरेक्टिव मैप और ग्रहण का सिम्युलेटर शामिल हैं. आने सूर्य ग्रहण को देखने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

NASA app App

5/5
NASA app App

नासा का ऑफिशियल ऐप भी आने वाली खगोलीय घटनाओं की जानकारी देता है, जिसमें सूर्यग्रहण भी शामिल है. साथ ही ये ऐप लाइव स्ट्रीमिंग, नासा द्वारा ली गई तस्वीरें, खबरें और मिशन की जानकारी भी देता है. ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़