Galaxy S24 Series AI Features: सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और सबसे धांसू गैलेक्सी S24 अल्ट्रा शामिल हैं. इस सीरीज में सिर्फ फोन की स्पीड और कैमरा ही बेहतर नहीं हुआ है, बल्कि इसमें खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी दिए गए हैं, जो यीजर के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदल देते हैं. आइए आपको गैलेक्सी एस24 सीरीज के पांच खास AI फीचर्स के बारे में बताते हैं.
ये फोटो एडिट करने का नया तरीका है. जेनरेटिव एडिट फीचर की मदद से आप अपनी खींची हुई तस्वीरों को कुछ ही टच में बदल सकते हैं. आप किसी चीज को मिटा सकते हैं, फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं या फिर उसे और भी सुंदर बना सकते हैं.
सैमसंग S24 सीरीज में सर्कल टू सर्च नाम का जबरदस्त फीचर दिया गया है. इस फीचर को अब तक सर्च करने का सबसे नायब फीचर माना जा रहा है. इस फीचर में आप S-Pen (सैमसंग की खास पेन) की मदद से किसी भी चीज पर गोला खींच कर उसके बारे में सारी जानकारी तुरंत पता कर सकते हैं.
ये फीचर कीबोर्ड में ही होता है और आपको बेहतर चैट करने में मदद करता है. चैट असिस्ट फीचर की मदद से आप जो टाइप कर रहे हैं, उसमें बेहतर शब्दों का सुझाव ले सकते हैं. साथ ही इस फीचर की मदद से आप 13 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेशन का भी फायदा उठा सकते हैं.
ये फीचर फोन कॉल के लिए है. लाइव ट्रांसलेट फीचर फोन कॉल के दौरान आपकी बात को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देता है. इससे आप किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं, चाहे वो कोई भी भाषा बोलता हो. इस फीचर की मदद आप दूसरी भाषा बोलेन वाले किसी भी व्यक्ति से आसानी से बात कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में मिलने वाले नोट असिस्ट फीचर की मदद से आप जो नोट्स ले रहे हैं, उनका सार बना कर सकते हैं, टेम्प्लेट बना सकते हैं और कवर डिजाइन कर सकते हैं. इससे आपके नोट्स साफ-सुथरे और समझने में आसान रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़