Advertisement
trendingPhotos2323580
photoDetails1hindi

आलिया ने ब्लैक चोली तो जाह्नवी ने मोरनी बनकर दिखाया हुस्न का कहर, अनंत-राधिका के संगीत में बॉलीवुड हसीनाओं का बवाली लुक

Actresses Look in Anant Radhika Sangeet: अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी में हसीनाओं ने ग्लैमर का ऐसा तड़का लगाया कि हर कोई उनके लुक का दीवाना हो गया. इस मौके पर ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने गोल्डन और ब्लैक कलर को चुना तो वहीं जाह्नवी कपूर मोरनी बनकर पहुंच गई. देखिए सितारों से सजी इस महफिल की फोटोज.

रणबीर संग पहुंचीं आलिया

1/7
रणबीर संग पहुंचीं आलिया

आलिया भट्ट इस फंक्शन में पति रणबीर कपूर के साथ जैसे ही पहुंची तो सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए. आलिया ने इस मौके पर ब्लैक कलर का लहंगा चोली पहना तो वहीं रणबीर भी ब्लैक शेरवानी में पहुंचे. इन दोनों के साथ आलिया की बहन शाहीन और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए.

 

खूबसूरत विद्या बालन

2/7
खूबसूरत विद्या बालन

विद्या बालन इस मौके पर व्हाइट फ्लावर प्रिंट की लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. विद्या का ये लुक इतना खूबसूरत है कि हर कोई उन्हें बस एक टक निहारता रह गया.

 

क्रीम लहंगे में अमीषा पटेल

3/7
क्रीम लहंगे में अमीषा पटेल

इस मौके पर गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल क्रीम कलर का लहंगा चोली पहने नजर आईं. साथ ही गले में हैवी नेकलेस पहना.

 

सारा अली खान

4/7
सारा अली खान

सारा अली खान गोल्डन कलर के लहंगा चोली और हाइ टाइट बन में ग्लैमरस बनकर पहुंचीं.

माधुरी दीक्षित

5/7
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित गोल्डन नेट की साड़ी में पति राम नैने के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचीं और जमकर पोज दिए.

अनन्या पांडे

6/7
अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने भी इस मौके पर गोल्डन कलर के लहंगा चोली को चुना और बेहद खूबसूरत लगीं.

जाह्नवी कपूर

7/7
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर का ये लुक को जिस जिसने भी देखा उसके मुंह से मोरनी निकला.

ट्रेन्डिंग फोटोज़