Advertisement
trendingPhotos2290676
photoDetails1hindi

अमोल काले के फ्यूनरल में गमगीन दिखे सलमान खान, क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे सहित पहुंचे देवेंद्र फडणवीस; देखें PHOTOS

Amol Kale Funeral Photos: टी-20 वर्ल्डकप देखने न्यूयॉर्क गए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अक्ष्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हार्ट अटैक आ गया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अमोल काले के पार्थिव शरीर को न्यूयॉर्क से मुंबई लाया गया और उनके पालीहिल में स्थित बंगले से अंतिम यात्रा निकाली गई जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. देखिए इस फ्यूनरल में खेल जगत, राजनीति से लेकर बॉलीवुड के कौन-कौन से सितारे उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. 

देवेंद्र फडणवीस

1/5
देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अमोल काले के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. देखिए ये फोटो. तस्वीर में व्हाइट कुर्ता पहने नजर आए. 

 

गमगीन सलमान खान

2/5
गमगीन सलमान खान

सलमान फोटो में काफी गमगीन दिखे. एक्टर डेनिम जींस और व्हाइट शर्ट पहनकर अमोल काले के आखिरी दर्शन करने पहुंचे. 

 

वाइफ संग पहुंचे अजिंक्य रहाणे

3/5
वाइफ संग पहुंचे अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे वाइफ राधिका धोपावकर के साथ अमोल काले के फ्यूनरल में पहुंचे. देखिए इन दोनों की ये तस्वीरें जिसमें दोनों व्हाइट आउटफिट में दिखे. 

 

एमसीए अध्यक्ष का पद संभाला

4/5
एमसीए अध्यक्ष का पद संभाला

अमोल काले ने अक्टूबर, 2022 में संदीप पाटिल को हराकर एमसीए अध्यक्ष का पद संभाला था. इस तरह वो करीबन 19 महीने तक इस पद पर रहे.

 

बड़े बिजनेसमैन

5/5
बड़े बिजनेसमैन

आपको बता दें, अमोल पाले की गिनती महाराष्ट्र के बड़े बिजनेसमैन में होती थी. वो बीते एक दशक से ज्यादा वक्त से मुंबई में बसे हुए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़