Atishi CM Net Worth: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी. सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला कर चुके केजरीवाल ने मंगलवार को आप विधायक दल की बैठक के दौरान अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा. आइये जानते हैं कि नये मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रही आतिशी की कुल संपत्ति कितनी है.
सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के नक्शेकदम पर चलते हुए आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला बन गई हैं.
उनके लेटेस्ट एफिडेविट के अनुसार आतिशी ने 1.41 करोड़ रुपये की अपनी वित्तीय संपत्ति का खुलासा किया है, जिसमें कोई देनदारी सूचीबद्ध नहीं है. उनकी संपत्ति का सकल मूल्य 1,20,12,824 रुपये है, जबकि गणना की गई कुल राशि 1,25,12,823 रुपये है.
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 50,000 रुपये (स्वयं) और 15,000 रुपये (पति/पत्नी), कुल 65,000 रुपये नकद है. जबकि बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में 1,00,87,323 रुपये जमा हैं. एनएसएस, डाक बचत, आदि मिलाकर उनके पास 18,60,500 रुपये हैं. वहीं एलआईसी या अन्य बीमा पॉलिसियां 5,00,000 रुपये की हैं.
आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है, जिनहोंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से डिग्री ली है. वे एक शिक्षाविद और रिसर्चर हैं. कॉलेज के दिनों से ही वह समाजसेवा का काम करते रहे हैं. वो सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जैसे संस्थानों के साथ जुड़े हुए हैं.
राजनीति में आने से पहले, आतिशी और उनके पति ने 2007 में एक कम्यून की स्थापना की थी. उनका उद्देश्य ग्राम स्वराज (ग्राम स्वशासन) और मानवतावादी शिक्षा के आदर्शों को आगे बढ़ाना था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़