Atul Parchure Wrong Cancer Treatment: अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों और दिमाग पर हावी हो जाने वाले एक्टर अतुल परचुरे अब हमारे बीच नहीं रहे. इनकी मौत की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है तो वहीं परिवार वालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.अतुल परचुरे को कैंसर हो चुका था. कुछ वक्त पहले अपने दिए गए इंटरव्यू में अतुल ने बताया था कि कैसे उनके गलत इलाज ने तबीयत को और बिगाड़ दिया था.
इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक अतुल परचुरे ने साल 2023 में दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. इन्होंने कैंसर और उसके इलाज के दौरान क्या-क्या हुआ था वो डिटेल में बताया. उस वक्त एक्टर ने इंटरव्यू में कहा था- 'मैंने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई थी. मैं एकदम ठीक था और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में था. लेकिन कुछ दिन बाद मैं कुछ भी खा नहीं पा रहा था. कुछ उल्टी जैसा फील हो रहा था. तब मुझे लगा कि कुछ गलत है. मेरे भाई ने मुझे दवा दी लेकिन उससे रिलीफ नहीं मिला.'
'कई डॉक्टर्स से कन्सर्ट किया. उसके बाद अल्ट्रासोनोग्राफी करवाई. जब डॉक्टर सोनोग्राफी कर रहे थे तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा था. मुझे बोला गया कि आपको 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर लीवर में है. हो सकता है कि वो कैंसर हो. तब मैंने उनसे पूछा कि मैं रिकवर हो पाऊंगा या नहीं, जवाब मिला बिल्कुल हो जाओगे.'
'लेकिन इनके इलाज का मेरे शरीर पर और बुरा असर पड़ा क्योंकि उन्होंने मिस डाइग्नोस किया (गलत जांच की). बीमारी को गलत डायग्नोस किया लिहाजा, जब इलाज का पहला प्रोसेस शुरू हुआा तो वो भी गलत ही हुआ. मेरे पैंक्रियास पर बुरा असर पड़ा और मुझे कई और हेल्थ इशूज होने लगे. दरअसल, गलत ट्रीटमेंट ने मेरी हालत पहले से और ज्यादा खराब कर दी थी. मैं चल भी नहीं पा रहा था और बोलते वक्त जुबान लड़खड़ा रही थी.'
'इसके बाद डॉक्टर ने मुझे करीबन एक या 15 दिन और इंतजार करने को बोला. उन्होंने कहा कि अगर सर्जरी करेंगे तो मुझे पीलिया लंबे वक्त के लिए हो सकता है. लीवर में पानी भर जाएगा और मैं बच नहीं पाऊंगा. इसके बाद मैंने डॉक्टर बदला और फिर कीमोथेरेपी करवाई.'
एक्टर ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि 'वो कपिल शर्मा शो लंबे वक्त से कर रहे थे. उन्होंने मुझे फोन किया कि मुझे सुमोना के पिता का रोल प्ले करना है. लेकिन मैं शो का हिस्सा कीमोथेरेपी की वजह से नहीं बन पाया था.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़