Bengaluru Atul Subhash Suicide case: देश की माटी का होनहार, मां के कलेजे का टुकड़ा, पिता का दुलारा, छोटे भाई का मेंटर और पड़ोसियों के हिसाब से एक होशियार और करियर में कामयाब लड़का घरेलू कलेश, पत्नी की नफरत और न्याय व्यवस्था की खामियों की भेंट चढ़ गया. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष पर उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) और उसके रिश्तेदारों ने अंधाधुंध मुकदमें लगाकर जीना मुहाल कर दिया था. उसके पिता का दुख सुनकर आपका कलेजा फट जाएगा.
अतुल सुभाष अब दुनिया में नही है, लेकिन उसकी आपबीती का एक-एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर यानी X से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसकी कहानी वायरल हो रही है. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लोग उस पर भी कानूनी कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं. लोग ये भी कह रहे हैं कि निकिता सिंघानिया के साथ उस महिला जज को भी सजा मिलनी चाहिए. जौनपुर ट्रेंड कर रहा है.
अतुल के परिजनों के प्रति सहानुभूति होने से इतर क्या है इसकी वजह, आइए बताते हैं. सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उसने बताया था कि मौत के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघिया उर्फ पीयूष सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया जिम्मेदार है. अतुल ने बताया कि पैसे ऐंठने के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वाले ने बड़ी साजिश रची थी. उनके परिवारवालों को झूठे केस में फंसाया गया. उसने कहा था कि इस वीडियो को देखकर यह सीखने को मिलेगा कि कैसे एक लड़की इस कानूनी व्यवस्था का इस्तेमाल कर आपके और आपकी फैमिली को बर्बाद कर सकती है.
निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सुभाष वैवाहिक समस्याओं का सामना कर रहे थे और उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ कई मुकदमें लिखा रखे थे. इतना बड़ा कदम उठाने से पहले, उसने कई लोगों को ईमेल के माध्यम से सुसाइड नोट भेजा और इसे उस एनजीओ से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया, जिसका वह हिस्सा था. अतुल के भाई ने जब उसकी मौत के दिन का घटनाक्रम सुनाया तो पहले उसे लगा कि किसी ने उसके भाई का वाट्सएप या मेल आईडी हैक कर ली होगी. लेकिन अनहोनी की आहट और खबर दोनों सच थीं.
सुभाष ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक जज के खिलाफ भी आरोप लगाए, जहां उनके ससुराल वाले रहते हैं और उनके कुछ मामलों की सुनवाई चल रही थी. सुभाष ने बताया कि जज ने उनसे मामले को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे. इसके लिए सुभाष ने राष्ट्रपति को भी खत लिखा था,
अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर संगीन आरोप लगाए हैं. इसके अलावा फेमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर भी बड़े रिश्वत लेने समेत कई बड़े आरोप लगाए हैं. अतुल का कहना है कि जज रीता कौशिक ने मामले को सेटल करने के लिए लाखों रुपये की मांग की थी. इस मामले में सुभाष की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित केस दर्ज कर लिया गया.
Atul Subash Suicide : सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला वायरल हो रहा है. पत्नी के झूठे आरोपों से बुरी तरह फंसे अतुल सुभाष का कानून ने भी साथ नहीं दिया. ये सब बाते अतुल ने आत्महत्या से पहले एक 90 मिनट के वीडियो के जरिए की. बेटे को खोने के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उन्होंने एक वीडियो में बेटे की बातों को सही बताया और कहा कि- एक धारा खत्म तो दूसरी ठोक देती थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़