Best AI Smartphones Under 35000: इन दिनों मार्केट में कई शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ आते हैं. अगर आप मिड रेंज में नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के साथ आते हो तो परेशान मत होइए. आज हम आपको ऐसे पांच बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं. इनकी कीमत 35,000 से कम है.
ये स्मार्टफओन शानदार 6.78 इंच की डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. गेमिंग के लिए भी ये फोन काफी अच्छा है. फ्लिपकार्ट पर इसके 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,113 रुपये है.
ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस वाली 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. कमाल की फोटो खींचने के लिए ये बढ़िया फोन है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 30,999 रुपये है.
इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस वाली 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. गेम खेलने के शौकीनों के लिए इसमें खास AI वॉइस चेंजर फीचर भी है. अमेजन पर इसकी कीमत 34,999 रुपये है.
इसमें यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है. शानदार फोटो और वीडियो के लिए इसमें कई AI फीचर्स भी हैं. अमेजन पर यह 35,490 रुपये में उपलब्ध है.
इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें दो 50 मेगापिक्सल लेंस (एक वाइड और एक अल्ट्रावाइड) के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. AI फीचर्स की मदद से शानदार फोटो और वीडियो बनाए जा सकते हैं. 5000 mAh की बैटरी लंबे समय तक चलती है. अमेजन से आप इसे 28,839 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़