Guess This Bollywood Top Actress: इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई. आज हम आपको एक ऐसी ही खूबसूरत हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको इंडस्ट्री में 12 साल हो चुके हैं और इतने सालों में इस एक्ट्रेस सिर्फ चंद ही फ्लॉप फिल्म की, बाकि सभी जबरदस्त हिट रहीं. लेकिन बावजूद इसके वो इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं, जिसके पीछे उन्होंने बड़ा अजीब सा रीजन दिया था. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना?
इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है.आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में, जिन्होंने 12 सालों तक इंडस्ट्री में काम किया और इन सालों में सिर्फ कुछ ही फिल्में फ्लॉप हुईं, बाकी सभी हिट रहीं. हालांकि, इसके बावजूद वह एक समय पर इंडस्ट्री छोड़ने का सोच रही थीं, और इसके पीछे उन्होंने एक अजीब वजह दी थी. तो चलिए जानते हैं वो एक्ट्रेस कौन हैं?
आज हम यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, वो अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में दूरदर्शन के शो से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज और विज्ञापनों में भी काम किया. एक्ट्रेस ने अपने करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया उनमें से ज्यादातर हिट ही रहीं. हम यहां 28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी गौतम की बात कर रही है. उनका बचपन चंडीगढ़ में बिता है.
यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में दूरदर्शन के शो 'चांद के पार चलो' से की थी. इसके बाद उन्होंने 2010 में कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने 2012 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उनकी पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ थी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे. उन्होंने तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में काम किया. उन्होंने इन 12 सालों में 25 फिल्मों में काम किया.
यामी गौतम की ज्यातार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थीं. लेकिन कुछ ऐसी भी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. जिनमें 'टोटल सियापा', 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर' और 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद यामी के दिमाग में कई तरह की बातें आने लगी थीं. एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने सोचा कि वे बॉलीवुड छोड़कर खेती करना शुरू कर दें. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
यामी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2018-2019 के दौरान उन्होंने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे थे. इस समय उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अपनी जमीन पर खेती करने का विचार भी किया था, क्योंकि अगर उनकी फिल्मों का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो वे अपना ध्यान खेती की ओर लगाना चाहती थीं. यामी ने बताया था कि उन्हें हमेशा से नेटवर्किंग और पार्टीज में शामिल होने के लिए दबाव महसूस होता था, लेकिन वे ऐसे माहौल में सहज नहीं थी.
इसके बाद यामी की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ आई, जिसने उनकी किस्मत बदल दी. आज, यामी गौतम का नाम इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शामिल है. वहीं, अगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ से अलग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो यामी ने 3 साल तक हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक आदित्य धर को डेट करने के बाद 4 जून, 2021 को उनके साथ शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वेदाविद है. उसका जन्म 10 मई, 2024 को हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़