Advertisement
trendingPhotos2486497
photoDetails1hindi

सऊदी अरब में ये कैसा 'करिश्मा'? 'एफिल टावर' भी खड़ा है और 'ताज महल' भी दिख रहा है

Riyadh Season 2024: कल्पना कीजिए कि आप एक रॉयल गेस्ट हैं. आप शाही सवारी करते हुए 'ताजमहल', गीजा के 'पिरामिड' और 'एफिल टॉवर' के पास से गुजर रहे हैं? सोचते ही मजा आ जाएगा. यहां बात सऊदी अरब की राजधानी रियाद में शुरू हुए एक टूरिस्ट फेस्ट की जिसका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है एंटरटेनमेंट... एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट का अहसास कराने वाला ‘बुलेवार्ड वर्ल्ड’ (Boulevard World) जो सैलानियों को दुनिया की तमाम सभ्यताओं के बारे में बताता है. यहां 'एफिल टावर' और 'ताजमहल' का दीदार करके आप दंग रह जाएंगे.

‘बुलेवार्ड वर्ल्ड’

1/6
‘बुलेवार्ड वर्ल्ड’

भारत में फेस्टिव सीजन की धूम है तो सऊदी में भी एक ऐसे आयोजन की शुरुआत हो रही है. जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग वहां पहुंच रहे हैं. यहां बात ‘बुलेवार्ड वर्ल्ड’ की. इसमें भारत समेत दुनिया भर के 20 से अधिक विभिन्न स्थल, लगभग 300 रेस्तरां और कैफे तथा लगभग 900 दुकानें हैं. 

रियाद सीजन 2024

2/6
रियाद सीजन 2024

यहां अक्टूबर के महीने में  72 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में ‘रियाद सीजन’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 मनोरंजन स्थल बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में एक पारंपरिक बाजार है जिसमें स्थानीय संस्कृति से लेकर हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई जाती है और यहां प्रत्येक देश की झलक मिलती है.

ताजमहल पहचानिए?

3/6
ताजमहल पहचानिए?

यहां आप गोंडोला सवारी के अलावा, आप यहां वाटर टैक्सी, एम्फीकार और फ्लोटिंग डोनट्स, केबल कार से या फिर पैदल ही पूरे इलाके का चक्कर लगा सकते हैं. यहां हर दिन विभिन्न देशों के नाट्य प्रस्तुतियां भी होती हैं. ये गतिविधियां सऊदी अरब के लोकप्रिय शीतकालीन महोत्सव ‘रियाद सीजन’ का हिस्सा हैं, जो 12 अक्टूबर से शुरू हुआ है और मार्च तक जारी रहने की उम्मीद है.

पांच आकर्षण

4/6
पांच आकर्षण

इस महोत्सव की शुरुआत जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (जीईए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष तुर्की बिन अब्दुलमोहसेन अल-शेख ने की. इस वर्ष, इस सीजन में पांच मुख्य क्षेत्र शामिल हैं - बुलेवार्ड वर्ल्ड, किंगडम एरिना, बुलेवार्ड सिटी, द वेन्यू और अल-सुवेदी पार्क. अल-शेख ने बताया कि ‘रियाद सीजन’ के पहले हफ्ते में 20 लाख लोग आए. भारतीय मंडप में आभूषण, मसाले, कपड़े, हर्बल तेल और खाद्य पदार्थ की बिक्री के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं.

एक-एक तस्वीर खूबसूरत

5/6
 एक-एक तस्वीर खूबसूरत

अल-सुवैदी पार्क में सिलसिलेवार भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो मंगलवार तक जारी रहा. इनमें लोकप्रिय शो, पारंपरिक व्यंजन और संगीत कार्यक्रम शामिल थे, जिसमें भारतीय समुदाय, निवासियों और संस्कृति प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा कि इस तरह के आयोजन यह दर्शाते हैं कि सऊदी अरब विभिन्न संस्कृतियों को कितना महत्व देता है. उन्होंने कहा, 'सऊदी अरब में भारत के लिए अपार सद्भावना है. यहां की हमारी 26 लाख की आबादी सऊदी समाज का अभिन्न अंग है.'

सऊदी में 'एफिल टावर'

6/6
सऊदी में 'एफिल टावर'

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि ‘रियाद सीजन’ की शुरुआत के बाद से, इस क्षेत्र ने विभिन्न क्षेत्रों, विरासत, हस्तशिल्प, संस्कृतियों और इतिहास के बारे में जानने की इच्छा रखने वालों की भीड़ उमड़ी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़