टेप से चिपके जिस केले को चीन के क्रिप्टो बिजनेसमैन Justin Sun ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उन्होंने इसे खा लिया है. न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते उस केले की नीलामी हुई थी.
Banana Tape Artwork Price: टेप से चिपके जिस केले को चीन के क्रिप्टो बिजनेसमैन Justin Sun ने करीब 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उन्होंने इसे खा लिया है. न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते उस केले की नीलामी हुई थी.
दीवार पर टेप लगे केले की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है. जिस केले को साल 2019 में टेप से लगाया गया था, उस केले को 6 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
चीन के जाने-माने क्रिप्टो बिजनेसमैन जस्टिन सन ने इस खास केले को पहले खरीदा और अब उसे खा लिया है. हांगकांग में सैकड़ों लोगों के सामने उन्होंने उस केले को खाया.
52 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद उन्होंने इसे खाया और बताया कि उसका स्वाद कैसा है. उन्होंने केले की तारीफ करते हुए बताया कि वो बाकी केलों की तुलना में कितना बेहतर और स्वादिष्ट है.
केला खाने के बाद उन्होंने बताया कि उसका स्वाद बाकी केलों से अलग है. उन्होंने कहा यह महज केला नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक घटना को रिप्रेजेंट करता है. जो केला आम तौर पर 40 से 60 रपये दर्जन मिल जाता है, वहां एक केला 52 करोड़ रुपये में बिका. सवाल ये कि ये केला इतना महंगा क्यों है.
दरअसल ये केला एक फेमस आर्टवर्क है. इस आर्टवर्क को इटली के फेमस कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया था, जिसे ‘कॉमेडियन’ नाम दिया. साल 2019 में उन्होंने इस केले को सिल्वर टेप के साथ दीवार पर चिपकाया था, जिसके बाद से यह वायरल हो गया.
चीन के क्रिप्टो किंग जस्टिन सन ने इसे केले को खरीदा. साल 1990 में जन्मे जस्टिस सन TRON,USDD, Rainberry के मालिक हैं. जस्टिन को क्रिप्टो किंग या मोगुल भी कहा जाता है. ट्रॉन के अलावा वो बिट टॉरेंट के सीईओ भी हैं. चीनी कारोबारी जस्टिन सन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं. जस्टिन सन की कुल संपत्ति लगभग 1.43 अरब डॉलर यानी करीब 12000 करोड़ रुपये से अधिक का मालिक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़