Anushka-Virat: साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली की खूबसूरत लोकेशन पर शादी की थी. ये एक सीक्रेट वेडिंग थी जिसमे केवल करीबी लोगो को ही इनवाइट किया गया था. वहीं इस शादी के बजट की बात करें तो भारत में हुए रिसेप्शन के खर्चे को मिलाकर इस शादी में 100 करोड़ रूपए खर्च हुए थे.
Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी इटली की लेक कोमो में शादी की थी. जिसमे परिवार के लोगों को ही न्योता दिया गया था. ये काफी इंटीमेट वेडिंग थी जिसके प्री वेडिंग फंक्शन भी इटली में हुए. इस शादी का बजट 77 करोड़ बताया जाता है.
John-Priya: ये कपल साल 2014 में शादी के बंधन में बंधा और जॉन ने इसके लिए यूएस को चुना. लॉस एंजिल्स में हुई इस शादी पर भी यकीनन पानी की तरह पैसा बहाया गया था क्योंकि सात समंदर पार हुई ये शादी एग्जोटिक लोकेशन पर हुई थी.
Rannvijay Singha: रणविजय सिंह एक पॉपुलर टीवी एंकर, एक्टर हैं जिन्होंने प्रियंका वोहरा से शादी की है. इन्होंने इस खास दिन के लिए केन्या के मोंबासा शहर को चुना. इतना हीनहीं रणविजय का रोका दुबई में, सगाई लंदन में हुई थी. ऐसे में इस शादी के बजट का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं कि ये कितना ज्यादा रहा होगा.
Kunal Kapoor: रंग दे बसंती फेम कुणाल कपूर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही शादी कर ली थी. उनकी शादी नैना बच्चन से हुई है जो अमिताभ बच्चन की भतीजी लगती हैं. ऐसे में कुणाल का रिश्ता बच्चन परिवार से भी है. वहीं इनकी शादी भी भारत से बाहर सेशल्स आइलैंड में हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़