Advertisement
trendingPhotos1945487
photoDetails1hindi

Delhi Air Pollution: क्या ऐसे दूर होगा प्रदूषण? यहां जानिए दिल्ली-NCR के ताजा हालात

Delhi Air Pollution: दिल्ली की दमघोटू हवा को सही करने के लिए दुआएं हो रही है. बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी नोडल एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं. इस कड़ी में सुबह से सड़कों पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव हो रहा है. निर्माण कार्य बंद करा दिए गए हैं. खुले में जलने वाले कूड़े, कोयला या भट्ठी पर बैन है. पटाखे चलाने पर बैन लगा है. कहीं एंटी स्मोक गन का इस्तेमाल हो रहा है तो कहीं सड़कों से धूल हटाई जा रही है. ग्रैप की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन का दावा है, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है.

हर मुमकिन कोशिश

1/6
हर मुमकिन कोशिश

दिल्ली-NCR की हवा 25-30 सिगरेट के धुएं जितनी जहरीली हो गई है. AQI 500 के पार है. लोग हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने की मांग कर रहे हैं. आज प्रदूषण की मोटी चादर छाए रहने का छठा दिन है. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली फायर सर्विसेज ने दिल्ली सरकार से हाथ मिलाया है. 

आज का हाल

2/6
आज का हाल

राष्ट्रीय राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों में दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं. आज अगर उत्तर भारत के Top-10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में AQI लेवल 476, और फरीदाबाद में 456 दर्ज हुआ है. दिल्ली-NCR में आज सुबह दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का ओवरऑल AQI 410 था. 

3/6

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, 'हम हर साल मदद करते थे इस साल भी कर रहे हैं. आज सुबह से हमने पानी का छिड़काव शुरू किया है. हमने 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं, हमारा मुख्य फोकस वो रहेगा. दिवाली के समय आग भी बहुत लगती है. हमारे पास जो भी गाड़ियां बच रही हैं. हमने इस काम में लगाई हैं.' 

4/6

आज सुबह 7.30 बजे 483 एक्यूआई के साथ नई दिल्ली फिर से रियल टाइम लिस्ट में टॉप पर रही, इसके बाद लाहौर 371 पर रहा. कोलकाता और मुंबई भी क्रमशः 206 और 162 एक्यूआई के साथ वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 शहरों में शामिल रहे. आनंद विहार से लेकर दिल्ली के बाहरी इलाकों तक हालात कमोबेश एक जैसे बने हुए हैं. दिल्ली जहरीली धुंध की मोटी परत में लिपटी हुई है. यहां, हवा की गुणवत्ता लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. स्विस ग्रुप IQAir के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता और मुंबई के साथ दिल्ली आज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है. 

5/6

सीपीसीबी के अनुसार, अगर TOP-10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में AQI लेवल 476 और फरीदाबाद में 456 दर्ज हुआ है. वहीं, नोएडा में 433, हरियाणा के  गुरुग्राम में 435, सिरसा में 432, कैथल में 455, फतेहबाद में 454 और  हिसार में AQI लेवल 447 पर पहुंच गया है.

6/6

एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 तक अच्छा माना जाता है लेकिन जैसे ही ये स्तर 200 से 400 के पार पहुंचता है तो ये बेहद खतरनाक हो जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़