Advertisement
trendingPhotos1871334
photoDetails1hindi

बिना दिवाली हो जाएगा धमाका! घर पर अपने फ्रिज के साथ भूलकर भी मत कर देना ये गलती

हमारे घर पर फ्रिज एक ऐसी चीज है जो 12 महीने और सातों दिन चलता है, चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी हमे इसका काम रोज पड़ ही जाता है. आपको बता दें कि रेफ्रिजरेटर बहुत ही काम का अप्लायंस है जो ज्यादातर हर घर में मौजूद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको भी पूरी देखभाल की जरूरत होती है.

1/5

रेफ्रिजरेटर को कभी भी ऐसी जगह में न रखें जहां पर बिजली बहुत ज्यादा फ्लकचुएट करती हो, ऐसा करने से कम्प्रेसर पर दबाव पड़ सकता है और धमाका भी हो सकता है. 

 

2/5

अगर आप फ्रिज में बर्फ जमने देते हैं तो ऐसा करना नुक्सान देह साबित हो सकता है इसलिए आप या टी फ्रिज का दरवाजा खोल कर रखें या फिर इसका टेम्प्रेचर बड़ा दें. 

3/5

अगर आपको अपने फ्रिज का कंप्रेसर ठीक करवाना है तो आप इस कंपनी के सर्विस सेंटर पर ही जाएं. बाहर कही सही करवाने से लोकल पार्ट्स इसको डैमेज कर सकते हैं. जबकि कंपनी के सर्विस सेंटर में आपको ओरिजनल पार्ट्स की गारंटी मिलती है. 

4/5

अगर आपने काफी लम्बे समय से रेफ्रिजरेटर में कुछ भी सामान नहीं रखा है पर ये लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले या फिर इसमें कोई सामान रखने से पहले इसके पावर को ऑफ कर देना चाहिए, फिर इसे थोड़ी देर बाद ऑन करना चाहिए क्योंकि इससे रेफ्रिजरेटर में किसी तरह का धमाका नहीं होगा.

5/5

कभी भी रेफ्रिजरेटर को यूज करने के समय इसका टेम्प्रेचर सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर जरूरत से ज्यादा लोड डालना पड़ता है और यह काफी गर्म हो जाता है और जिस वजह से इसके फटने के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़