Advertisement
trendingPhotos2581764
photoDetails1hindi

11 साल की मूंछों वाली राजकुमारी जिसके लिए 13 लोगों ने दे दी थी जान! अब क्‍यों हो रहे खूबसूरती के चर्चे? जानें पूरी सच्‍चाई

Princess Qajar Photo: बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक राजकुमारी फतेमेह खानम 'एस्मत अल-दौलेह' की फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि उनके लिए 13 लोगों ने जान दे दी थी. जानिए इस घटना की पूरी सच्‍चाई.

1/6

Esmat al-dowleh Photo: सोशल मीडिया पर कई पुराने किस्‍से, फोटो वायरल हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ फोटो फारसी राजघरानों की 2 राजकुमारियों की वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा जा रहा है कि राजकुमारी फतेमेह खानम "एस्मत अल-दौलेह" इतनी खूबसूरत थीं कि उनके लिए 13 लोगों ने अपनी जान दे दी थी. इस कहानी को लेकर कई विरोधाभास हैं.

वाकई थीं राजकुमारी कजर?

2/6
वाकई थीं राजकुमारी कजर?

कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि वाकई में ऐसी कोई "राजकुमारी कजर" थी भी या नहीं. दरअसल, कजर राजकुमारी के तौर पर 2 राजकुमारियों को पेश किया जा रहा है. ये दोनों राजकुमारियां फारसी कजर राजवंश के दौरान हुईं, जो कि 1789 से 1925 तक था.

दोनों के जन्‍म में काफी अंतर

3/6
दोनों के जन्‍म में काफी अंतर

ATI साइट के अनुसार उ जो फोटो वायरल हो रही हैं, उसमें 2 बहनों का जिक्र है, पहली - फतेमेह खानम "एस्मत अल-दौलेह" और दूरी ज़हरा खानम "ताज अल-सल्तानेह". ये दोनों सौतेली बहनें थीं. इसमें 1855 में पैदा हुई राजकुमारी फतेमेह खानम "एस्मत अल-दौलेह" और 1884 में पैदा हुई राजकुमारी ज़हरा खानम "ताज अल-सल्तानेह" है. जबकि तस्‍वीरों में उनकी उम्र में इतना अंतर नजर नहीं आता है.

मूछों वाली राजकुमारी

4/6
मूछों वाली राजकुमारी

अब फोटो देखकर हैरान होंगे कि जिस राजकुमारी की खूबसूरती की इतनी चर्चा हो रही है, वह तो कमोबेश लड़कियों जैसी ही नहीं दिख रही हैं. उनके चेहरे पर ना केवल बाल हैं, बल्कि मूछें भी हैं.

खूबसूरती का अलग पैमाना

5/6
खूबसूरती का अलग पैमाना

दरअसल, 19वीं सदी में फारसी राजवंश में खूबसूरत के मानक अलग थे. उस समय महिलाओं के चेहरे पर बाल होने को अच्‍छा माना जाता था. यहां कि वे इसे काजल से रंग कर ज्‍यादा गहरा बनाती हैं.

वाकई 13 लोगों ने दी थी जान

6/6
वाकई 13 लोगों ने दी थी जान

इसे लेकर भी अलग ही कहानी सामने आ रही है. एक साइट के अनुसार इन दोनों राजकुमारियों की शादी 11 साल और 13 साल जैसी बेहद कम उम्र में हो गई थी. तब तक उन्‍हें केवल परिवार और करीबी रिश्‍तेदारों ने ही देखा था, ऐसे में 13 लोग उनके लिए कैसे जान दे सकते हैं?

ट्रेन्डिंग फोटोज़