Advertisement
trendingPhotos2581655
photoDetails1hindi

न्‍यू ईयर पर पीकर टुन्‍न होने में भारतीय बहुत पीछे, इन देशों में गटकी जाती है सबसे ज्‍यादा शराब

New Year Party: नए साल का जश्‍न और उसमें जाम छलकाने की बात ना हो, ऐसा कम ही होता है. फिर जमकर शराब पीने के बाद के एक्‍सीडेंट, झगड़ों आदि के ढेर किस्‍से सामने आते हैं. जबकि न्‍यू ईयर से पहले की शाम में शराब पीने में भारतीय बहुत पीछे हैं.

1/5

New Year Eve drinks: न्‍यू ईयर पर शराब की बिक्री के रिकॉर्ड टूट जाते हैं. सारे पब, बार पियक्‍कड़ों से भरे नजर आते हैं. 31 दिसंबर की शाम से जो पीने-पिलाने का सिलसिला चालू होता है वो 1 जनवरी की देर रात ही खत्‍म होता है. लेकिन दुनिया में नए साल के मौके पर शराब पीने में भारतीय काफी पीछे हैं. नए साल पर शराब पीने के मामले में भारत दुनिया में टॉप 10 की लिस्‍ट में भी नहीं आता है.

टूट जाते हैं शराब की बिक्री के रिकॉर्ड

2/5
टूट जाते हैं शराब की बिक्री के रिकॉर्ड

दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां नए साल का जश्न पर शराब की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ देती है. यहां पर लोग एक दिन में कई लीटर शराब गटक जाते हैं. इन पियक्‍कड़ों के आंकड़े देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

इस देश में हैं सबसे ज्यादा शराबी

3/5
इस देश में हैं सबसे ज्यादा शराबी

वैसे तो दुनिया में सबसे ज्‍यादा शराब पीने वाले देशों को लेकर कुछ अलग-अलग आंकड़े हैं. लेकिन न्‍यू ईयर पर सबसे ज्‍यादा शराब पीने वालों की बात करें तो इसमें रोमानिया नंबर एक पर आता है. यहां प्रति व्‍यक्ति शराब की खपत 16.91 लीटर है. फिर जॉर्जिया में 14.48 लीटर, तीसरे नंबर पर चेक गणराज्‍य है, जहां औसतन 13.3 लीटर शराब एक व्‍यक्ति पी जाता है. इसके बाद लातविया, जर्मनी और ऑस्ट्रिया का नंबर आता है.

भारतीय बहुत पीछे

4/5
भारतीय बहुत पीछे

भारत की बात करें तो यहां औसतन 4.96 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शराब की खपत होती है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह आंकड़ा 0.11 लीटर प्रति व्यक्ति का है. वहीं, 146 देशों में बांग्लादेश सबसे नीचे है, यहां 0.01 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है.

न्‍यू ईयर पर भी खपत कम

5/5
न्‍यू ईयर पर भी खपत कम

चूंकि भारत में प्रति व्‍यक्ति शराब की खपत बाकी देशों की तुलना में काफी कम है तो न्‍यू ईयर पर भी अन्‍य देशों की तुलना में कम ही शराब पी जाती है. कई देशों में बहुत ज्‍यादा ठंड होने के कारण भी वहां शराब ज्‍यादा पी जाती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़