Advertisement
trendingPhotos2371905
photoDetails1hindi

Happy Hariyali Teej Wishes: आज पिया संग झूलेंगे...हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये टॉप शुभकामना संदेश

Hariyali Teej Ki Hardik Shubhkamnaye: आज 7 अगस्‍त 2024, बुधवार को हरियाली तीज पर्व मनाया जा रहा है. उत्‍तर भारत का यह महत्‍वपूर्ण त्‍योहार है. पति की लंबी उम्र की कामना और सावन के महीने में हुई हरियाली, सुख-समृद्धि के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. यह प्रकृति की सुंदरता का जश्‍न मनाने का पर्व है. इस मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दें. 

1/9

शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।

2/9

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाए हरियाली गीत आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाए हरियाली तीज!

3/9

भगवान शिव की कृपा होगी मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व हरियाली तीज की शुभकामनाएं

4/9

तीज का त्योहार नारी के प्रेम और त्याग का प्रतीक है, आइए इस दिन खुशी और आनंद के साथ मनाएं! Happy Hariyali Teej 

5/9

फूल लिखे हैं बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सबको मुबारक यह प्यारा तीज का त्योहार!

6/9

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्‍योहार तीज की शुभकामनाएं…

7/9

हल्की-हल्की फुहार है, ये सावन की बहार है, संग पिया के झूले आओ, आज हरियाली तीज का त्योहार है!

8/9

फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सबको मुबारक यह प्यारा तीज का त्यौहार ! Happy Hariyali Teej!

9/9

प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास हमारी तरफ से मुबारक हो आपको प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार ! हैप्पी हरियाली तीज !

ट्रेन्डिंग फोटोज़